पिछले दिनों लोकप्रिय गायक कैलाश खेर जम्मू गये . जम्मू में उनका पहला शो था जिसमें उन्होंने २ घंटे से भी ज्यादा की परफोर्मेंस दी. उनकी गायकी के तो विदेश तक में दीवाने हैं और फिर यह तो अपने देश की बात थी और इसके अलावा जम्मू तो उनका ससुराल है तो फिर क्या कहने ? जम्मू में उनके चाहने वालों की कोई कमी नही थी . सभी श्रोताओं ने गर्म जोशी से उनका स्वागत किया . कैलाश खेर ने भी अपने चाहने वालों की फरमाइशे पूरी की और एक के बाद एक कई गीत उन्होंने सुनाये . कैलाश खेर ने बहुत सारे गीत गाये हैं और अनेकों एलबम भी उनके रिलीज़ हो चुके हैं इसके बावजूद सबसे ज्यादा जिस गीत को श्रोता सुनना चाहते हैं वो गीत है उनका पहला हिट गीत" अल्लाह के बन्दे" . आज भी इस गीत की लोकप्रियता श्रोताओं के बीच बरकरार है
कैलाश खेर ने अपने इस शो के बारे में कहा कि ," मुझे बहुत ही अच्छा लगा यहाँ शो करने में , हालाँकि यहाँ पर मेरा पहला शो था लेकिन फिर भी माहौल बहुत ही अच्छा था . कश्मीर की ख़ूबसूरती के बारे में उन्होंने कहा," मैं क्या तारीफ़ करू यहाँ की ख़ूबसूरती के बारें में , सभी जानते हैं कि क्यों इसे धरती पर जन्नत कहा जाता है . मैंने अपने पिछले एलबम की म्यूजिक विडियो को यहाँ शूट किया था और मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि अगली एलबम का विडियो भी शूट करूं"
इसलिए उनके इस शो में ४ से ५ हजार के बीच श्रोता उपस्थित थे और सभी के बैठने की व्यवस्था थी .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें