भूसान फेस्टिवल आयोजीत 'ऑडियंस चॉइस अवार्ड्स' में यह फिल्म बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीत चुकी है। उत्कृष्ट अभिनेता और उत्क्रुष्ट्र अभिनेत्री का पुरस्कार 'न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल' में भी जीत चुकी है।राष्ट्रीय स्तर पर 'देख इंडियन सर्कस' फिल्म को अभी तक बेस्ट चिल्ड्रन्स फिल्म,बेस्ट चाइल्ड एक्टर,बेस्ट एक्टर जूरी और बेस्ट एक्टर जूरी-फीमेल ऐसे चार राष्ट्रीय पुरस्कार मिले है।
इम्तियाज़ अली ने कहा,"मैं बहुत खुश हूँ की इतने "सिनेमेटिक मूल्य" की फिल्म "देख इंडियन सर्कस" को मैं प्रस्तुत कर रहा हूँ।मुझे गर्व है कि यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित की गयी है और जितना हो सके मैं इसे दुनिया के हर कोने में पहुंचाना चाहता हूँ।
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्य अबलन कहती है कि,"मुझे इस फिल्म निर्देशक मंगेश हदवले की मराठी फिल्म "टिंग्या" बहुत पसंद आयी थी।प्रीतिकर फिल्म के साथ साथ यह दिल को छु जाने वाली फिल्म थी।मैं "देख इंडियन सर्कस" के लिए बहुत खुश ही की उसे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया है।
गायक तथा संगीतकार शंकर महादेवन ने कहा,"इस फिल्म की कहानी बहुत ही शानदार है और इसके साथ साथ इसका निर्देशन लाजवाब किया है।
बॉलीवुड अभिनेता और इस फिल्म के निर्माता विवेक ओबेरॉय ने कहा,"मुझे गर्व है कि मैं इस फिल्म का एक हिस्सा हूँ।इन् पुरस्कारों का श्रेय मंगेश और निर्माते अनिल लाड,महावीर जैन और चिराग शाह को जाता है जिन्होंने यह सपना पूरा करने के लिए इतना विश्वास और मेहनत ली है।
मोतीवाल ओसवाल कहते है की,"महावीर हमेशा से अलग फिल्म बनाने के सिलसिले में बात करते थे और मुझे पूरी टीम पर बहुत गर्व है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें