मंगलवार, 9 अप्रैल 2013

तीन फिल्मो के साथ अर्चना का भोजपुरिया परदे पर आगाज


 
भोजपुरी फिल्म जगत में ऐसा कम ही हुआ है जब किसी अभिनेत्री का भोजपुरिया परदे पर आगमन एक दो नहीं तीन तीन फिल्मो के साथ हो रहा है . बिहार के कैमूर जिले की अर्चना सिंह के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है . अर्चना की एक महीने के अंतराल में तीन तीन फिल्मे रिलीज़ हो रही है . भोजपुरी के पहले मनोरंजन चैनल महुआ के धारावाहिक भगवान् हो से अभिनय कैरियर की शुरुवात करने वाली अर्चना की पहली रिलीज़ फिल्म होगी फूहड़ सनीमा . राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक ब्रजभूषण की इस फिल्म में अर्चना के अपोजिट हैं बहुमुखी अभिनेता अजय दिक्षित . अर्चना की दूसरी आने वाली फिल्म है लक्ष्मण रेखा . इस फिल्म में वो विनय आनंद और गुंजन पन्त के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली है . अर्चना की तीसरी फिल्म है बडका छोटका . अर्चना सिंह के अनुसार, जिस तरह धारावाहिकों में काम करना उनका इत्तेफाक भर था उसी तरह फिल्मो में आना भी . बोल्ड से भी बोल्ड फिल्म कहकर प्रचारित की गयी फिल्म फूहड़ सनीमा के सम्बन्ध में अर्चना ने बताया की फिल्म का नाम सुनकर ही उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था लेकिन निर्देशक ब्रजभूषण ने फिल्म की कहानी सुनाई तो फिल्म करने का फैसला कर लिया . फूहड़ सनीमा में वो एक फिल्म निर्देशक की प्रेमिका की भूमिका में है जबकि लक्ष्मण रेखा में एक आधुनिक युवती की भूमिका में . बकौल अर्चना , उसके लिए ख़ुशी की बात है की उनकी शुरुवात तीन अलग अलग फिल्मो से हो रही है .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...