शुक्रवार, 3 मई 2013

दीपिका पदुकोन ने पीछे छोड़ा करीना कटरीना को

हाल ही में एक बड़े अखबार के ज़रिये सबसे आकर्षक बॉलीवुड अभिनेत्री का सर्वेक्षण किया गया। इस सूची में सबसे पहले नंबर पर दीपिका पदुकोन हैं। उन्होंने 2012 बॉलीवुड की सबसे आकर्षक अभिनेत्री का खिताब मिला है। इस सर्वेक्षण के लिए १ लाख से ज्यादा लोगों ने वोट दिया है। जिसमें से सबसे अधिक वोट दीपिका को मिला है।
जहाँ दीपिका ने पहला दर्जा हासिल किया है वहीँ कटरीना कैफ ने दूसरा, करीना कपूर ने तीसरा, चित्रांगदा सिंह ने चौथा और सनी लियोन ने पांचवा दर्जा हासिल किया है। इनके अलावा इस सूची में प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बासु, जैकलीन, नर्गिस और सोनाक्षी सिन्हा आदि अभिनेत्रियों के नाम भी शामिल हैं। इस सर्वेक्षण के लिए वोट रूप और प्रतिभा दोनों के आधार पर दिए गए थे।
दीपिका सबसे फिट अभिनेत्री होने के लिए भी जानी जाती हैं। वो अपने काम के साथ साथ अपने शरीर पर भी बहुत ध्यान देती हैं।
इस सर्वेक्षण के परिणाम को जानने के बाद दीपिका को काफी ख़ुशी हुई और उन्होंने कहा 'I do hope that my desirability comes from my work and the person I am and it's not just limited to the physical attributes. I am told that I come across as a person who is warm and real. At the same time, they aspire to be like me as I am young achiever without any film industry background.'
यही नहीं, दीपिका 2013 की भी सबसे प्रौमिसिंग अभिनेत्री हैं। उनके पास इस साल रेस 2 थी और उसके बाद आने वाली फिल्में हैं- ये जवानी है दीवानी, चिन्नई एक्सप्रेस और रामलीला। ये सभी फिल्में इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से है।     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Actors who aced the Anti-Hero roles on screen

  Bollywood has always loved its heroes, but it's the anti-heroes, the flawed, unpredictable, and dangerous ones, who often steal the sh...