जर्मन मॉडल क्लौडिया पर भारत का रंग कुछ इस कदर चढ़ा है कि उन्होंने भारतीय तरीके से रहना शुरू कर दिया है. भारतीय खाना तो उन्हें पहले से ही पसंद था अब उन्हें भारतीय कपड़े यानि सलवार सूट भी पसंद आने लगे है. तभी तो वो आजकल सलवार सूट पहनती हैं और माथे पर बिंदी लगाती हैं .
उनके इस देसी अवतार की कहीं कोई ख़ास वजह तो नहीं. "बलमा" के हिट होने के बाद अब उनका नया देसी अंदाज़ ..... वाह क्या कहने!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें