निर्देशक इशराक शाह की फिल्म "एक बुरा आदमी" २६ जुलाई को पूरे देश में रिलीज़ हो रही है. फिलिंड मोशन पिक्चर्स प्रा लि के बैनर में निर्मित बनी फिल्म की कहानी राजीनीति पर आधारित है. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में "ये साली जिन्दगी" फेम अरुणोदय सिंह, किट्टू गिडवानी , यशपाल शर्मा, रघुवीर यादव जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है. इसके अलावा एक नयी अभिनेत्री अंगीरा भी इस फिल्म से अपना अभिनय कैरियर आरम्भ कर रही हैं .
निर्माता ज़ेनैदा मस्तूरा और सुरेन्द्र राजीव की इस फिल्म में संगीत दिया है तोची रैना ने
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें