सूफी गायक कैलाश खेर द्वारा आयोजित दूसरे फ्रेंडली क्रिकेट मैच में सी स़ी एल के कप्तान सुनील शेट्टी भी आये और उपस्थित सभी गायकों व संगीतकारों से मिले. सुनील कैलाश खेर से तो मिले ही इसके अलावा मैच में खेल रहे सभी खिलाडियों के खेल को देख कर प्रभावित भी हुए और उन्होंने कहा कि," हम कोशिश करेगें कि अगले साल सी सी एल" में इस टीम को शामिल करे. अभी तक सी सी एल की टीम में केवल अभिनेता ही थे. गायकों - संगीतकारों के साथ - साथ टेक्नीशियन जो की हमारी फिल्म इंडस्ट्री का बहुत ही अहम हिस्सा हैं उन्हें भी हम सी सी एल में शामिल करेगें."
कैलाश खेर ने कहा कि," गायकों और संगीतकारों की क्रिकेट टीम बनाने के पीछे मेरा मकसद भी यही है कि इसके बहाने से हम सारे एक साथ तो महीने में एक बार मिलेगें. क्रिकेट खेलेगें, मस्ती और मज़ा करेगें और इस तरह से अपनी व्यस्त दिनचर्या से हटकर कुछ जिन्दगी का लुत्फ़ उठायेगें व जोश के साथ क्रिकेट खेलेगें जैसे बचपन में खेलते थे."
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें