फुकरे एक्सेल टीम की आने वाली वो पहली फिल्म है जो देसी होगी। एक्सेल ने इसके पहले ज़िन्दगी न मिलेगी दुबारा, दिल चाहता और रॉक ऑन जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। फुकरे कहानी है चार निकम्मे लड़कों की जो कुछ किये बिना ही शॉर्टकर्ट तरीके से सफलता पाने की कोशिश करते हैं और उसकी वजह से वे सब मुसीबत में भी पड़ जाते हैं।
फुकरे फिल्म की कहानी में देसीपन नज़र आएगा। ये फिल्म पूर्व दिल्ली और एन सी आर क्षेत्र में स्थित की कहानी है। इस कहानी में ठेठ देसी भाषा और व्यवहार का देखने मिलेगा। सभी मुख्य किरदार फिल्म में हिंदी और पंजाबी भाषा में बातचीत करते नज़र आयेंगे। यही नहीं वे अपशब्द भी इस्तेमाल करेंगे जो कि युवा भारतीयों के बीच काफी सामान्य है।
इस फिल्म के किरदार भी एक्सेल के बाकी फिल्मों से बहुत अलग है। जहाँ हम एक्सेल में बनी फिल्मों में आजतक सभ्य किरदार देखते आये हैं वहीँ उसके बिलकुल विपरीत किरदार हमें फुकरे में देखने मिलेंगे।
फिल्म के करीबी सूत्र के हिसाब से फुकरे एक्सेल की बाकी फिल्मों की तरह दोस्ती पर आधारित है लेकिन ये बाकी फिल्मों से अलग इसलिए है क्योंकि ये फुकरों की कहानी है।
इस फिल्म में पुलकित सम्राट, मंजोत सिंह, अली फज़ल, वरुण शर्मा और ऋचा चड्डा मुख्य किरदार में नज़र आयेंगे। फुकरे 14 जून को रिलीज़ होने वाली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें