गुरुवार, 9 मई 2013

अर्जुन कपूर लव मेकिंग में हैं माहिर


अर्जुन कपूर जल्द ही यशराज की फिल्म औरंगजेब में नज़र आयेंगे। दिलचस्प बात ये है कि अपनी फिल्म इशकजादे की तरह अर्जुन औरंगजेब में भी बोल्ड सीन देते हुए नज़र आयेंगे। फिल्म में उन्होंने साशेह आगा के साथ लव मेकिंग सीन फिल्माए हैं। अर्जुन शुरू से ही बिंदास रहे हैं। उनके हिसाब से अगर ऐसे दृश्य फिल्म की मांग हैं तो वे उन्हें ज़रूर पूरा करेंगे बिना किसी झिझक के।
देखा जाए तो इमरान हाशमी के बाद इतने बिंदास तरीके से अगर कोई बोल्ड सीन दे सकता है और वो भी सभ्य तरीके से तो वो अर्जुन हैं। इशकजादे में जहाँ उन्होंने परिणीती चोपड़ा के साथ कुछ बोल्ड दृश्य फिल्माए थे वहीँ औरंगजेब में वे साशेह आगा के साथ दिखेंगे। साशेह आगा - सलमा आगा की बेटी हैं और औरंगजेब उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म है।
यशराज की फिल्मों में ज़्यादातर बोल्ड सीन देखने नहीं मिलता है। अर्जुन बहरहाल यशराज के वो पहले अभिनेता हैं जिन्होंने इतने बहतरीन बोल्ड सीन दिए हैं फिल्मों में। इशकजादे भी यशराज की फिल्म थी जिसमें उन्होंने अच्छे खासे बोल्ड सीन किये थे और अब औरंगजेब में। अर्जुन लव मेकिंग में एकदम बिंदास हो गए हैं। हालाकि देखा जाये तो वे यशराज के लिए कुछ हद तक इमरान हाश्मी के रास्ते पर चल पड़े हैं।
बोल्ड दृश्य पर अर्जुन ने कहा "It's the most natural thing to do. When a man falls in love, the first thing he will do is to kiss the girl. I think Emraan has broken the myth. Also, the audience today is sensible and understands the context of a scene. The lovemaking scene was an integral to Ishaqzaade and Aurangzeb and was done aesthetically. We did not do it to add sleaze.''
औरंगजेब में अर्जुन डबल रोल निभाने वाले हैं। ये उनकी दूसरी फिल्म है और अपनी दूसरी फिल्म में ही उन्हें अपने अभिनय की योग्यता दिखाने का अच्छा मौका मिला है। फिल्म 17 मई को रिलीज़ होने वाली है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...