Now day’s child artists are successful and are getting popular on both silver screen and Television, they are getting importance in both places, specially some programmes on television are made having these children as main protagonist like CID, Baal Veer, Tarak Mehta Ka Ulta Chashma, and films like Agnipath, Taare Zamin Par, Stanly Ka Dibba and Chillar Party are some of the successful examples were child artist’s are in and as central character.
Raiyyan Habib is one of these child artists who has being noticed in Bollywood. His forth coming film is ‘Harry’ being made by Anil Gajraj, previously he was noticed in film ‘Bhindi Bazaar’ where he portrayed character of Tej which was critically acclaimed by film critics, also recently he has enacted major roles in some TV series. Before coming in Bollywood Raiyyan has done theaters, approximately in 25 dramas he has acted. His last released film is ‘Kasam Se Kasam Mein’, currently he has done ad films like 'Kachha Mango Bite' and 'Bajaj Auto Pring'.
13 year old Raiyyan wants to become a popular Bollywood actor, but he is also concentrating in his studies as well as shootings, because he believes that education is always useful. Raiyyan aims to bag good roles in bollywood projects because he has faith in himself. Raiyyan gives all credit to his parents and guru Ganesh Nagpal for his success, as they have helped him to groom his carrier.
बाल कलाकार रैय्याँन हबीब को भी फैनस मिल रहे हैं
सिल्वर स्क्रीन और छोटे परदे पर भी अब बाल कलाकारों को पहचान मिल रही है, फिल्म व् टी वी पर आजकल बड़े सितारों के साथ छोटे बाल कलाकारों को प्राथमिकता दी जा रही है, खास कर टी वी पर तो कई कार्यक्रम इन नन्हे कलाकारों के साथ बने जा रही है, जैसे सी आई डी, बाल वीर, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, और फिल्मो में अग्निपथ, तारे जमीन पर, स्टेनली का डिब्बा, चिल्लर पार्टी सफल फिल्मो में गिनी जाती है।
रैय्याँन हबीब भी इन सफल बाल कलाकारों में से एक है. रैय्याँन की आने वाले फिल्म 'हैरी' है जिसे अनिल गजराज बना रहे है, इसके पहले रैय्याँन फिल्म 'भिन्डी बाज़ार' में तेज की भूमिका में आ चूका है जिसमे उसके अभिनय को काफी सराहना मिली। रैय्याँन कई टीवी धारावाहिकों में भी प्रमुख किरदारों की भूमिका में अभिनय कर रहा है। बॉलीवुड में आने के पहले रैय्याँन ने लगभग 25 नाटकों में सफल अभिनय किया है, उसकी हालिया प्रदर्शित फिल्म है 'कसम से कसम से'। हाल ही में रैय्याँन ने 'कच्चा मैंगो बाईट' व 'बजाज ऑटो प्रिंग' के लिए शूटिंग की।
१३ वर्षीय रैय्याँन एक लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता बनना चाहता है, लेकिन शूटिंग के साथ वह अपनी शिक्षा पर भी ध्यान दे रहा है, क्योंकि उसका मानना है की जीवन में हर कदम पर शिक्षा हमेशा उपयोगी है। रैय्याँन को खुद में विश्वास है जिससे वो बॉलीवुड में अच्छे रोल हासिल करना चाहता है। रैय्याँन अपनी सफलता के लिए अपने माता पिता को श्रेय देता है, उसका मानना है की उसके माता पिता व उसके गुरु गणेश नागपाल ने उसका भविष्य सवारने में उसकी काफी मदद की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें