The Guinness Book of World Record Holder, stand-up comedian, actor, director Sunil Pal has recorded a song in voice of Udit Narayan for his film “MONEY BACK GUARANTEE” on 20th May at Zip Track Studio, Andheri west, for which he has written lyrics also along with music direction. Film is being produced, written, directed, music direction and lyrics by Sunil Pal himself, other cast and credits are under finalization. Five songs have already been recorded in voice of Sudesh Bhonsle, Barbi Girl & Jaswasnt Singh (known as voice of Jagjit Singh).
Sunil Pal known for his previous film “Bhavnao Ko Samjho” for which he has been given place in Guinness Record for bringing 51 stand-up comedians to act in a single film, is set to impress audience with this film as he says “this film is story of every person's life where they don’t have any guarantee of getting their investment back”, but this film will be surely “MONEY BACK GUARANTEE” Sunil adds. When asked 'why he is handling so many department in this production? Sunil joyfully replied "first of all I have confidence that I can do it and secondly investing money on other I have ensured Money Back Guarantee ha..ha..ha".
सुनील पाल ने उदित नारायण की आवाज में फिल्म "मनी बैक गारंटी" का गीत रिकॉर्ड किया।
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के बाद, स्टैंड अप कॉमेडियन, अभिनेता, निर्दे शक सुनील पाल ने अपनी नई फिल्म "मनी बैक गारंटी" के लिए २० मई को अँधेरी पश्चिम स्तिथ ज़िप ट् रैक स्टूडियो में उदित नारायण की आवाज में एक गाना रि कॉर्ड किया। इस फिल्म में सुनील पाल ने संगीत निर्देशन के साथ गीत भी लिखा है। फिल्म का निर्माण, निर्देशन, लेखन, गीत व संगीत निर्देशन सुनील पाल कर रहे हैं, अन्य कलाकारों व टेक्नीशियन का चयन हो रहा है। "मनी बैक गारंटी" के अन्य चार गीत सुदेश भोंसले, बार्बी गर्ल व जसवंत सिंह (जिन्हें जगजीत सिंह की आवाज कहा जाता है) के आवाजो में रिकॉर्ड हो चूका है।
इसके पहले सुनील ने एक कॉमेडी फ िल्म "भावनाओं को समझो" का निर् माण किया था जिसमे ५१ बालीवुड क े कॉमेडी कलाकारों को एक साथ एक ही फिल्म में एकत्र करने के लि ए उन्हें गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड र िकॉर्ड में स्थान दिया गया। सु नील पाल इस फिल्म के जरिये दर् शको के जीवन के उलझनों को सुलझा ने का प्रयास कर रहे है, उन्हों ने कहा,"इस फिल्म की कहानी हर व ्यक्ति की है जो की अपना धन नि वेश करने के बाद वापस पाने की क ोई गारंटी नहीं होती", लेकिन इस फिल्म में सुनील कहते हैं, मनी बैक गारंटी" निश्चित रूप से होगा। जब सुनील से पूछा गया की इतने सारे विभाग वो खुद क्योँ संभाल रहे हैं ? सुनील ने हँसते हुए कहा "प्रथम तो मुझे अपने आप पर विश्वास है, दुसरे औरों पर निवेश करने से बेहतर मैं स्वयम को मनी बैक गारंटी दू।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें