वंस अपोन अ टाईम इन मुंबई फिल्म का सीक्वेल है वंस अपोन अ टाईम इन मुंबई दुबारा। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म की तरह इस फिल्म में गाने का भी सीक्वेल होगा। ये पहली बार होगा जब किसी गाने का भी सीक्वेल आएगा। आजतक दर्शक फिल्मों के सीक्वेल देखते आ रहे हैं लेकिन अब वो गाने का सीक्वेल देखेंगे।
वंस अपोन अ टाईम इन मुंबई के सूपरहिट गाने 'पी लूं' का सीक्वेल 'ये तूने क्या किया ' आ रहा है। ये गीत जल्द ही रिलीज़ होने वाला है। ये तूने क्या किया एक सूफी गीत है और उसका राग पी लूं वाला ही है। लेकिन न तो ये पी लूं का रीमिक्स है और न उसकी धुन एक जैसी है। इस गाने का संगीत प्रीतम ने दिया है और गायक है जावेद बाशिर।
ये गीत फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो कि प्यार के दो पहलू को सामने लाएगा- पोज़ेज़िव लव और पैशनेट लव। वंस अपोन अ टाईम इन मुंबई में ये गीत इमरान हाशमी और प्राची देसाई पर फिल्माया गया था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि ये गीत इतना ज़बरदस्त हिट हो जायेगा। हर किसी की जुबान पर ये गीत चढ़ा हुआ था। 'ये तूने क्या किया' अक्षय और सोनाक्षी पर बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया गया है।
वंस अपोन अ टाईम इन मुंबई दुबारा में अक्षय कुमार, इमरान खान, सोनाक्षी सिन्हा और सोनाली बेन्द्रे मुख्य किरदार में नज़र आयेंगे। ये एक मायने में प्रेम त्रिकोण कहानी है। सभी कलाकार फिल्म में एक अलग रूप में नज़र आयेंगे। फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया ने और निर्माण एकता कपूर ने किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें