मंगलवार, 4 जून 2013

फुकरे करेंगे जुगाड़ू लोगों का अभिनन्दन

 
फुकरे फिल्म में 2 किरदार हन्नी और चूचा बहुत बड़े जुगाड़ू हैं। वो कई तरह के जुगाड़ लगते रहते हैं फिर चाहे वो स्कूल की दीवारें तोड़ना हो या फिर राम लीला में नाच कर पैसे कमाने हों। फिल्म में एक ऐसी परिस्थिति आती है जहाँ उन्हें थोड़े वक़्त में ढेर सारे पैसों की ज़रुरत पड़ती है। उसके लिए उन्होंने जिस जुगाड़ की योजना बनाई होती है वो गलत हो जाती है और उन पर ही भारी पड़ जाती है। वहां से फिल्म एक हास्य क्षेत्र में प्रवेश कर जाता है। 
इस बार चारों फुकरों ने स्टार नेटवर्क में घुसने की योजना बनाई है। उसी दौरान फुकरे का नया रॉक कव्वाली गीत- 'कर ले जुगाड़ कर ले' ठीक 8:59 बजे चलाया जायेगा। जुगाड़ इस फिल्म का सबसे अहम् हिस्सा है इसलिए देशभर में से कुछ ख़ास प्रतिभाशाली जुगाडू लोगों का चुनाव किया गया है जिनको इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। 
ये जुगाड़ू कार्यक्रम 5 जुलाई को मुंबई में होगा और साथ ही साथ 'कर ले जुगाड़ कर ले' गाने का लॉन्च भी किया जायेगा। फुकरे की टीम ने वाकई में काफी फोकस के साथ जुगाड़ू लोगों का चयन किया है। उन्होंने ऐसे लोगों को ढूँढा है जिन्होंने अपने जीवन में कुछ हटके जुगाड़ लगाया और उसका परिणाम भी उन्हें ज़बरदस्त मिला है। 
जुगाड़ू लोगों को सम्मानित करने की योजना फिल्म के प्रमोशन के हिसाब से काफी हटके और ज़बरदस्त है। ऐसे लोगों को थोड़ा अभिनन्दन तो मिलना ही चाहिए क्योंकि जुगाड़ लगाना सबके बस की बात नहीं है। इसमें तो कुछ ही लोग माहिर होते हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...