


करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर की अलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की हिट तिकड़ी फिर एक साथ नज़र आई। बेशक यह तीनों एक साथ किसी फिल्म में नहीं बल्कि स्टजे पर डांस कर रहे थे। हाँगकाँग में एक शो में यह तीनों स्टूडेंट ऑफ द इयर के गीत राधा गीत पर डांस कर रहे थे। इत्तिफाक़ की बात यह भी थी कि हाँग काँग का शो इन तीनों का विदेश में पहला शो था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें