बालाजी मोशन पिक्चर्स और प्रितिश नंदी कम्युनिकेशन प्रस्तुत कर रहे है साल २००६ के सुपर हिट फिल्म "प्यार के साइड इफेक्ट्स" का दूसरा भाग "शादी के साइड इफेक्ट्स" इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाएंगे फरहान अख्तर और विद्या बालन तथा इस फिल्म को निर्देशित करेंगे साकेत चौधरी और यह फिल्म वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज होगी।
यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म इस फरवरी फ्लोर पर गयी थी और अगले साल फरवरी १४ को वैलेंटाइन डे पदर्शित करने का विचार हो रहा है। अगर सूत्रों यकीन किया जाए तो निर्माताओ फिल्म के प्रचार के लिए काफी महंगी रणनीति की है जो की वैलेंटाइन डे के भी परे है।
प्रोडक्शन हाउस की सि.इ ओ अल्पना मिश्रा कहती है"काफी उत्साहित और आनंदित है यह घोषणा करते हुए की शादी के साइड इफेक्ट्स यह फिल्म अगले साल फरवरी १४ को याने की वैलेंटाइन डे के दिन प्रदर्शित होगी तो तयार हो जाए मजेदार ट्विस्ट देखने के लिए और इस वैलेंटाइन डे को और रोमांचित बनाये।
इस फिल्म के मशहूर किरदार सिद और त्रिशा अब शादी शुदा है और अब वह पति पत्नी है।सिद हमेशा शादी से घबराते रहे है और और उन्हें मार पड़ती रही है और त्रिशा शादी करनी चाहती थी और अब तो दोनों एक शादी हो चुकी है अब यह तीसरा राउंड देखना मजेदार होगा की शादी क्या इफेक्ट्स और क्या साइड इफेक्ट्स होगे इस से वह कैसे निपट ते है वह देखना दिलचस्प होगा।
निर्माता प्रितिश नंदी कहते है "हम ने १४ फरवरी यह तारीख चुनी है फिल्म प्रदर्शित करने के लिए और यह मुनासिफ दिन लगता है क्यूंकि तब वैलेंटाइन डे होता है। शादी के साइड इफेक्ट्स और शादी को अच्छी तरह से हर कोई जान पायेगा वैलेंटाइन डे के दिन। हमें काफी मजा आ रहा है क्यूंकि की हमारे पास फरहान अखतर और विद्या बालन जैसे कलाकार एक साथ है।
Balaji Motion Pictures & Pritish Nandy Communications sequel of the 2006 hit Pyaar Ke Side Effects, titled Shaadi Ke Side Effects starring Farhan Akhtar and Vidya Balan in principal roles, directed by Saket Choudhary- is now slated for a Valentine Release.
The romantic-comedy that went on floors February this year, is scheduled to release Valentine's Day i.e14th February next year, an idea strategically thought off by the team keeping with the theme and plot of the film. If sources are to be believed, the makers have chalked out an expensive ,out-of-the-box Valentine's Day campaign to promote the film
Says Alpana Mishra, CEO of the Production house " We are happy to announce that Shaadi Ke Side Effects will release on 14th February i.e Valentine's Day next year. This Valentines’ be ready for love with a twist. Watching a film titled Shaadi Ke Side/Effects on Valentines’ Day makes it so very interesting.
The iconic characters, Sid and Trisha, come to life in the sequel, now as husband and wife. Sid having beaten his fear of marriage and Trisha having finally gotten around to saying her vows the third time round. Now they must address themselves to the impossible task of coping with each other’s fantasies and realities. Will they succeed? Only Shaadi Ke Side/Effects will tell.
Says Producer Pritish Nandy “ We have chosen 14th Feb as the most apt date for the release of Shaadi Ke Side Effects because its India’s first Shaadi com and there is no day better than Valentine’s Day to release such a film which celebrates marriage as much as it celebrates its countless pitfalls. It’s a date. Come and have fun with us, Farhan, Vidya and the wonderful ensemble cast we have put together for you.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें