हिंदी में जैसी करनी वैसी भरनी,स्वर्ग यहाँ नरक यहाँ,छोटे सरकार और "सुनोससुर जी" सहित दर्जनों हिट फिल्म बना चुके नामचीन निर्देशक विमल कुमार अबअपनी पहली भोजपुरी फिल्म "देश परदेश" के साथ भोजपुरिया मैदान में उतर रहेहैं।इसके साथ ही धरम पाजी भी पहली बार भोजपुरी के दर्शकों से रु-ब-रुहोंगे।"देश -परदेश"एक सोशल फैमिली ड्रामा है जिसमे धरम पाजी और रतिअग्निहोत्री के आलावा पवनसिंह,मोनालिसा,संजय पाण्डेय ,प्रतिभा पाण्डेयऔर दीपक दुबे भी मौजूद हैं।मनोज द्वेदी इस फिल्म में मेहमान कलाकार केतौर पर नज़र आयेंगे।बकौल विमल कुमार -भोजपुरी फिल्मों की एक लम्बी औरसमृद्ध परंपरा रही है ."यहाँ गंगा मैया तोहरे पियरी चढ़ैबो" ,"गंगा किनारेमोरा गाँव" और 'नदिया के पार" जैसी कालजयी फ़िल्में बन चुकी
है,लेकिन बीचमें ये परंपरा अधोमुखी होती चली गयी।मैंने देश -परदेश से उसी परंपरा कोपुनर्जीवित करने का वीडा उठाया है।फिल्म में धरम पाजी की मौजूदगी को लेकरविमल कुमार का कहना है कि धरम पाजी पूरे हिंदुस्तान के चहेते हैं।खासकरउत्तर भारत में उनकी एक बड़ी फैन फ़ोलोइङ्ग है,जब मैंने उनके सामने इसफिल्म का प्रस्ताव रखा तो उन्होने सहर्ष अपनी स्वीकृति दे दी।इस फिल्ममें पवन सिंह धरम जी के बेटे के रोल में हैं .उनके साथ काम करने के अनुभवको लेकर पवन सिंह का कहना है की शूटिंग के दौरान धरम पाजी ने अपने सगेबेटे की तरह प्यार दिया और मेरी खूब हौसला आफजाई की।उनके साथ काम करना मेरी जिंदगी का सबसे यादगार अनुभव है",देश -परदेश" की शूटिंग पूरी हो चुकी है,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें