इन्सान जिन्दगी में कोई भी मुकाम हासिल कर ले अपने शिक्षक- गुरु को हमेशा ही याद करता है ऐसे ही अपने कुछ अनुभव क्राउन प्रिंस भांगड़ा के नाम से मशहूर , पॉप गायक जैज़ी बी ने शिक्षक दिवस अवसर पर हमारे साथ बांटे. जैज़ी बी जालंधर, भारत में पैदा हुए, लेकिन वैंकूवर, कनाडा में स्कूली शिक्षा हुई.
पसंदीदा शिक्षक जिनका विशेष प्रभाव आपके जीवन पर पड़ा ?
जब मैं साइमन कनिंघम प्राथमिक विद्यालय, कनाडा में पढता था उस समय वहां श्रीमती हैमिल्टन थी वो मुझे मेरी गलतियों पर डांटने की बजाय मुझे यह कहती थी कि, "अगर तुम हमेशा ऐसे ही करोगे तो जिन्दगी में कभी भी कामयाब नहीं हो सकते." मुझे उनकी यह बात आज भी अच्छे से याद है मैं उनको बहुत धन्यवाद देता हूँ की मैं जो कुछ भी हूँ आज उनकी ही वजह से."
इनके अलावा मेरे उस्ताद जी कुलदीप मानक, जिन्होंने मुझे खुद पर विश्वास और गर्व करना सिखाया. उन्होंने ही मुझे यह बताया कि ,"जिन्दगी में सफलता हमेशा कड़ी मेहनत से मिलती है."
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें