On the occasion of Music launch of Hindi film "DILLI GANG", our Law minister Mr. Kapil Sibal launched the music of the film. On this occasion, Director of the film Ashish Tyagi & producer’s Rajeshwar Tyagi, Radha Tyagi, coproducers Arshad Siddiqui, Gaurav Sharma & Shweta Tyagi with their star cast Darshan Jariwala, Neena Kulkarni, Yashpal Sharma, Asif Bhasra& Amir Dalvi along with media, singer Madhushree and Ratnakar Kumar of Worldwide Records were present at the event. Other artists of the film are Asif Ali, Gopal, Imran, Javed & Asrani.
Mr. Sibal congratulated director Ashish Tyagi and said, "I appreciate the work that Director Ashish Tyagi has done in the film. He tried to fill the huge gap between the two important generations, youth and old aged people."
"DILLI GANG" is an inspired film based on our segregated and lonely senior citizens, who get neglected by their own children settled in abroad. The film depicts the story of those rich old aged people who faces lots of intricacies in their final days of life, who sometimes get robbed or even murdered for their wealth. The film is inspired from many real incidents happened in our nation.
कपिल सिब्बल की कविता फिल्म "दिल्ली गैंग" में
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री कपिल सिब्बल ने वास्तविकता पर आधारित फिल्म "दिल्ली गैंग" का म्यूजिक दिल्ली में लांच किया, कपिल जी ने इस फिल्म के लिए अपनी दो कवितायेँ भी दी हैं, जो फिल्म के आरंभ एवम अंत में परदे पर आएँगी।हिंदी फिल्म "दिल्ली गैंग" के म्यूजिक लांच के अवसर पर हमारे कानून मंत्री श्री कपिल सिब्बल ने इस फिल्म के संगीत एल्बम को जारी किया। इस अवसर पर फिल्म की स्टार कास्ट दर्शन जरीवाला, नीना कुलकर्णी, यशपाल शर्मा, आसिफ बसरा, और आमिर दलवी के साथ फिल्म के निर्देशक आशीष त्यागी, निर्माता के राजेश्वर त्यागी, राधा त्यागी, सह निर्माता अरशद सिद्दीकी, गौरव शर्मा व श्वेता त्यागी के अलावा मीडिया, गायक मधुश्री और वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के रत्नाकर कुमार मौजूद थे। फिल्म के अन्य कलाकार हैं आसिफ अली, गोपाल, इमरान, जावेद और असरानी हैं.
कपिल सिब्बल ने निर्देशक आशीष त्यागी को बधाई देते हुए कहा की इन्होने आज के दो पीढियों के खाई को पाटने का सफल प्रयास किया है, आज के बच्चो को नौकरी के कारन देश विदेश जाना पड़ता है, पीछे उनके बूढ़े माँ बाप को देखने वाला कोई नहीं होता, इसलिए समाज में उनके खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, इसी विषय को इस फिल्म में दिखाया गया है। यह फिल्म इस समय की घटित सच्ची घटनाओ पर आधारित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें