बुधवार, 30 अक्टूबर 2013

७० देशों की करीब 216 फ़िल्में गोवा फिल्म समारोह में

 http://mail-attachment.googleusercontent.com/attachment/?ui=2&ik=136e54ebdd&view=att&th=142034c06dc5cc29&attid=0.3&disp=inline&realattid=f_hncuy7xk2&safe=1&zw&saduie=AG9B_P83I_uKDyjMONkv8T_YiKvK&sadet=1383101165730&sads=GHpJNEWAjX6DcFC3hbdrCTW4JqI
हर साल की तरह इस साल भी नवम्बर में  ४४ वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह होगा। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हॉलीवुड अभिनेत्री सुसान सारानडॉन और  ईरानी फिल्मकार माजिद माजिदी के भी उपस्थित होने की खबर है.  पिछले दिनों यह खबर पणजी में  केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस समारोह में लोकप्रिय अभिनेत्री रेखा और प्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले भी उपस्थित होंगी। 
२० से ३० नवंबर तक गोवा में होने वाले फिल्म समारोह की शुरुआत होगी  जिरी मेंजेल द्वारा निर्देशित चेक कॉमेडी फिल्म 'डॉन जुअन्ससे. निर्देशक जिरी मेंजेल को इस फिल्म महोत्सव में लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है . 
अकादमी पुरस्कार से सम्मानित उनकी यह  फिल्म सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म है.
६५०  के आस पास विदेशी फिल्मों की  प्रविष्टियां आयी हैं , जिनमें से करीब २१६  फ़िल्में इस फिल्म समारोह में दिखाई जायेगीं और लगभग इस साल करीब ७०  देश  इसमें हिस्सा ले रहे हैं.
भारतीय सिनेमा में बंगाल के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक बुद्धदेब दासगुप्ता की फ़िल्में उत्तरा , बाघ बहादुर , चराचर और काल पुरुष आदि फ़िल्में दिखाई जायेगीं। निर्देशक बुद्धदेब दासगुप्ता भी इस समारोह में आयेगें। इनके अलावा अपर्णा सेन, शबाना आजमी, नंदिता दास, गुरिंदर चड्डा, किरण खेर, मीरा नायर और हेलेन आदि भी उपस्थित होंगी। रेखा भी गोवा फ़िल्म समारोह की शान बढ़ाएंगी, इस  बार कुछ क्रिकेट खिलाड़ी भी समारोह आ सकते है 
१० दिन चलने वाले इस समारोह में देश विदेश के हज़ारों प्रतिनिधि भाग लेते है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Announcement from D23 for Lucasfilm, Marvel Studios and 20th Century Studios' theatrical titles

ANAHEIM, Calif. (Sept. 10, 2022) — The Walt Disney Studios continued to fuel the fire ignited at yesterday’s showcase with a jam-packed pr...