गुरुवार, 3 अक्टूबर 2013

कंगना रानौट अभिनीत 'क्वीन' फिल्म का बुसान के १८ वे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रीमियर होगा।


  विकास बहल निर्देशित क्वीन और वायकॉम १८ मोशन पिक्चर्स तथा फैंटमफिल्म्स निर्मित यह फिल्म "विडोज ओन एशियन सिनेमा'के प्रभाग में दिखाई जाएगी। इस से पहले क्रिस और बर्फी जैसी फिल्मो का यहाँ पर प्रिमिएर हो चुके है। इस समारोह में एशिया में से बड़े मास्टर डायरेक्टर्स,बड़े निर्माते, डिस्ट्रीब्यूटरस पुरे विश्व से आ रहे है यह समारोह हर साल बड़ते पैमाने पर बढ़ता जा रहा है और यह विश्व स्तर पर हो रहा है।
  कंगना रानौट क्वीन इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही है और यह फिल्म विकास बहल की निर्देशक के तौर पर दूसरी फिल्म होगी,इस फिल्म की स्टोरी दिल्ली में रहने वाली साधारण लड़की की कहानी है जो पहली बार विश्व के सैर पर निकलती है यह फिल्म अलग अलग १४७ लोकशन पर ३ देशो में शूट हुई है। विकास बहल इस से पहले चिल्लर पार्टी जैसी फिल्म बना चुके है जो की कई अवार्ड्स ने सन्मानित हो चुकी है।विकास बहल कोरिया में अंतरराष्ट्रीय प्रेस से मिलेंगे। 
     विकास बहल कहते है"हमें बेहद ख़ुशी हो रही है क्यूंकि हमारी फिल्म क्वीन का वर्ल्ड प्रिमिएर हो रहा है और वह भी  परतिष्ठित बुसान फिल्म फेस्टिवल में हम इस बात से काफी उत्साहित है की हमें उअर हमारी फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परखा जा रहा है। और यह काफी  अच्छी बात है की हमें पुरे जगत से दर्शक प्राप्त होगे।
    वायकॉम १८ मोशन पिक्चर्स तथा फैंटम फिल्म्स निर्मित "क्वीन"यह फिल्म अगले साल २८ फरवरी को सिनेमा घरो में रिलीज होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...