सोमवार, 11 नवंबर 2013

एक है भारत एक भारत का सचिन …. है सचिन- कैलाश खेर


 http://mail-attachment.googleusercontent.com/attachment/?ui=2&ik=136e54ebdd&view=att&th=142471bfa56f2fe2&attid=0.1&disp=inline&realattid=f_hnvo96110&safe=1&zw&saduie=AG9B_P83I_uKDyjMONkv8T_YiKvK&sadet=1384176576882&sads=mSx38fCaFKxKLI2ZN7MYtxqbEYU

१६ साल की आयु से वर्ल्ड क्लास क्रिकेट से जुड़ने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने २४ साल लगातार क्रिकेट खेल कर सारी दुनिया में भारत का  नाम ऊंचा किया अब वहीँ सचिन संन्यास ले रहे हैं. १४ नवम्बर से मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ शुरू हो रहे मैच के बाद में सचिन क्रिकेट से विदा लेगें। यह सचिन का २०० वाँ क्रिकेट मैच होगा। जबकि अब सचिन क्रिकेट से विदा ले रहे हैं तो ऐसे में  सारी दुनिया में सचिन के खेल और उनके रिकॉर्ड की चर्चा है. हर कोई सचिन के बारे में ही बात कर रहा है लोकप्रिय गायक व संगीतकार कैलाश खेर ने भी इस अवसर पर  सचिन के लिए एक बहुत खूबसूरत गाना तैयार किया है. जिसका नाम उन्होंने सचिन ऐंथम रखा है।
"
यह देश है अचंभों का, यहाँ अचरज़ पैदा होते हैं
जिनके करतब कारनामों से मस्तक ऊँचे होते हैं
एक है समन्दर एक चाँद एक सूरज
एक है हिमाला एक है गगन
एक है भारत एक भारत का सचिन …. है सचिन
 
सचिन को समर्पित करने वाले इस गीत के बारे में कैलाश खेर ने बताया कि , "बहुत दिनों से यह गाना मेरे दिमाग में था लेकिन मुझे वक्त नही मिल पा रहा है इसको लिखने और गाने का अपने शो के व्यस्तताओं के चलते।" 
कैलाश खेर का  लिखा  व उनके बैंड कैलासा के सदस्य नरेश और परेश का संगीत बद्ध किया यह गीत ऑनलाइन मौजूद है जल्दी ही इस गीत का विडियो भी यू ट्यूब पर उपलब्ध होगा यह कहना खुद कैलाश खेर का.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...