23 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे प्रसारण शुरू
भारतीय समाज में एक महिलाओं की पूजा कई दैवीय रूपों में की जाती है, लेकिन इसी अत्यधिक धार्मिक संस्कृति में समाज में एक महिला की शक्ति दुरूपयोग भी किया जाता है। समाज में महिला विभिन्न अपमान की आदी है और उसे एक ऐसा खिलौना माना जाता है, जिसके साथ आसानी से खेला जा सकता है। अक्सर कई महिलायें एक सुरक्षित जीवन की भ्रमित छवियों द्वारा ठगी जाती हैं एवं गुमराह हो जाती हैं, जिनकी वजह से उन्हें सिर्फ एक बुरे गेम-प्लान का शिकार होना पड़ता है, जिन पर खूबसूरती से रची गई रणनीति का मुखौटा है। अधिकतर महिलायें इनमें फंस जाती हैं, जबकि कुछ महिलायें एक नई ऊर्जा के साथ एक बार फिर दुनिया का सामना करने के लिये वापसी करती है। सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन के नवीनतम धारावाहिक ''मैं ना भूलूंगी'' में एक ऐसी ही महिला की कहानी दिखाई जा रही है। इस धारावाहिक का प्रसारण 23 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे किया जायेगा। यह धारावाहिक छल एवं विश्वासघात के विरूद्ध एक महिला के संघर्ष की झलक है।
इस धारावाहिक का निर्माण बीयोंड ड्रीम्स और डांसिंग वॉटर्स द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। मैं ना भूलूंगी 25 वर्षीय शिखा (ऐश्वर्या सखुजा) की जिंदगी की कहानी है, जो कि एक पढ़ी-लिखी और आत्मविश्वास
से भरपूर लड़की है। शिखा की शादी एक परफेक्ट नौजवान समीर (विकास मानकतला) के साथ हुई है। इन दोनों की मुलाकात एक वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से हुई थी। शिखा के लिये यह शादी किसी सपने के सच होने जैसा है, क्योंकि उसे समीर में जन्म-जन्मांतर का साथी नजर आता है। इन दोनों की शादी-शुदा जिंदगी बेहद खुशहाल है और शिखा ने एक बेटे को भी जन्म दिया है। हालांकि, शिखा के एक चट्टान से गिरने के बाद इस खुशहाल जिंदगी को एक झटका लगता है। क्या शिखा की परीकथा का अंत हो जायेगा या यह सिर्फ एक बुरा सपना था? स्नेहा रजनी,
सीनियर ईवीपी और बिजनेस हेड, सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन ने धारावाहिक
को लॉन्च करने के अवसर पर कहा, ''सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन में हमने हमेशा मजबूत महिला किरदारों को प्रस्तुत किया है, जो कि हमारे देश में युवा महिलाओं के लिये प्रेरणा बनीं। हमारे किरदार वास्तवित होते हैं और महिलाओं के अनुभव से जुड़े होते हैं, जिससे इन्हें समझना और इनसे जुड़ाव उत्पन्न करना आसान बन जाता है। हमारे नवीन और प्रेरणादायक कार्यक्रम में यह मान्यता झलकती है, जो कि दर्शकों में जागरूकता उत्पन्न करती है और मैं ना भूलूंगी इसी दिशा में एक पेशकश है।''
श्री यश पटनायक, निर्माता, बेयोंड ड्रीम्स ने आगे बताया, ''क्या होता है, जब एक खूबसूरत सपना बुरे ख्वाब में बदल जाता है। मैं ना भूलूंगी एक छोटे शहर की लड़की शिखा गुप्ता (ऐश्वर्या सखुजा द्वारा अभिनीत) की कहानी है, जिसे एक वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से उसका जन्म-जन्मांतर का साथी (विकास मानकतला) मिल जाता है। उनकी जिंदगी बुरे दौर से गुजरने से पहले बिल्कुल परफेक्ट होती है।
श्री विरेन्द्र शाहने, निर्माता, डांसिंग वॉटर्स ने आगे कहा, ''एक ऐसे देश में जहां महिलाओं के विरूद्ध हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं, इस धारावाहिक
के जरिये हम यह कहना चाहते हैं कि- अब बहुत हो चुका है। यह एक ऐसी महिला की कहानी है, जो अपने दर्द के विरूद्ध खड़ी होती है। इसकी कहानी तेज गति से आगे बढ़ती है और यह उन दर्शको को रोमांचित करेगा, जो तेज गति वाली कहानियां पसंद करते हैं।''
धारावाहिक के कलाकारों में राजेश पुरी, राज लक्ष्मी, वंदना गुप्ते, जेनिस सोबती, बूबी परवेज, मार्क प्रकाश और भुवन चोपड़ा तथा अन्य शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें