हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में सलमान खान और संजय दत्त दो ऐसे बॉलीवुड के चमकते सितारे हैं जिनकी फिल्मे चले या न चले लेकिन उन्हे दर्शको को प्यार हमेशा ही मिलता है.. और इन्ही दोनों सितारो कि ज़िन्दगी के हर पहलुओ को उनके दर्शको तक पहुचानेका ज़िम्मा लिया हैं रॉकस्टार के राइटर मौज़िम बेग ने… जो जल्द ही अपनी फ़िल्म मुन्ना भाई सल्लू भाई लेकर आ रहे हैं.. इस फ़िल्म कि कहानी संजय दत्त और सलमान खान के उन फैंस कि हैं जो न सिर्फ इन दोनों सितारो के डाए हार्ड फैन हैं बल्कि इन दोनों कि जो एक नकारात्मक छवि समाज में बनी हुई हैं उसे भी हटाना चाहते है.. और इसके लिए वो एक ऐसा फेस्टविल रखते हैं जो सिर्फ सलमान और संजय दत्त के फैनस के लिए होगा …
इस फ़िल्म में संजय दत्त के फैन का किरदार निभा रहे हैं श्रेष्ठ कुमार जिनका फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू हैं लेकिन टेलीविज़न में उन्होने
कई अहम किरदार निभाए है.. वही दूसरी तरफ ज़ुबैर खान मॉडल रह चुके हैं और फिल्मो में
उनका भी ये डेब्यू हैं
फिल्म में ज़ुबैर सलमान खान के फैन के रूप में नज़र आने वाले हैं जो न सिर्फ सलमान कि एक्टिंग के दीवाने हैं बल्कि सलमान कि तरह ही बॉडी भी बनाने का काफी शौक रखते है। फ़िल्म कि हीरोइन हैं अंजलि अरोरा जो कि सलमान किएक ऐसी फैन हैं जो उन्हे अपनी चिट्ठियों के सहारे अपने दिल का हाल बताती है…
फ़िल्म के डायरेक्टर मौज़िम का कहना हैं कि " ये फ़िल्म खासकर सलमान खान और संजय दत्त के फैंस के लिए बनी है। हर कोई जनता हैं कि ये दोनों सितारे कितने नेकदिल हैं, मैं अपनी फ़िल्म के ज़रिए जहाँ एक तरफ सलमान जी और संजय जी को अपनी तरफ से एक तोहफा देना चाहता हूँ तो वहीँ दूसरी तरफ इस फ़िल्म में सलमान और संजय दोनों ही सितारो कि ज़िन्दगी के कुछ अहम पहलुओ को भी दिखाने कि कोशिश है "
फिलहाल फ़िल्म कि शूटिंग अभी भी चल रही हैं और उमींद हैं कि फ़िल्म दर्शको तक २०१४ में सामने आ जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें