IT WAs pleasure to watch exotic photo shoot of
Hindi Film “SEX & DEMON” with three beautiful and gorgeous girl Saimira
Rao, Jyoti Sethi & Aaaradhya Kapoor on 19th February 2014 at Nirvana
Studio, Oshiwara where debutant but confident director Abhishek Jawkar was busy
doing a special photo session for his first film “SEX & DEMON” with these
three damsels.
Film is being produced by RENAUD INCORP, with music by
Nakash Aziz. Director Abhishek Jawkar has made various ad films for Fox Channel
since year 2005, he has also been active as script writer plus he is distributor
in south film industry, this his first film, regarding subject Abhishek said “This
film is about three girls who decide to go on a wild spinster party. They hire
male escorts and takes them to a forest house where there is not even mobile
network to get complete privacy, where they start experiencing paranormal
things in the house and one girl gets possessed and then the story unfolds
thereafter”. All three girls Saimira
Rao, Jyoti Sethi & Aaaradhya Kapoor are not only established models
but have also acted in some TV shows and regional films from Punjabi
& South, in spite of there 1st Hindi movie they were confident of there roles. Abhishek will starts its shooting from
2nd March 2014, and will be shot in one schedule at Mangaon (On Mumbai-Goa
Highway) and he is preparing release of it in June 2014.
हिंदी
फिल्म " सेक्स एंड डेमॉन" के लिए
शूटिंग पर
ग्लैमरस लड़कियां
नवोदित
लेकिन विश्वास से भरपूर निर्देशक अभिषेक जावकर अपनी प्रथम फ़िल्म "सेक्स एंड डेमॉन" के स्पेशल फ़ोटो सेशन पर तीन सुंदर और खूबसूरत लड़कियो ं साइमिरा राव, ज्योति सेठी व आराध्या कपूर के साथ व्यस्त थे, उनका लगन और मेहनत देखने योग्य था, यह फोटो सेशन निर्वाण स्टूडियो, ओशिवारा में १९ फ़रवरी २०१४ को हुआ।
फिल्म का निर्माण 'रेनौड़ इन्कॉर्प' के बैनर तले किया जा रहा है, और इसमें संगीत नक्श अजीज
द्वारा दिया जायेगा। निर्देशक अभिषेक जावकर वर्ष 2005 के
बाद से ही फॉक्स चैनल
के लिए
विभिन्न विज्ञापन
फिल्मों का निर्देशन देते रहे है, साथ ही साथ पटकथा लेखक
के रूप
में भी सक्रिय रहें है,
इसके अलावा
वह दक्षिण
फिल्म उद्योग
में वितरक के रूप में भी व्यस्त हैं, अभिषेक ने अपनी
पहली फिल्म "सेक्स एंड डेमॉन" के बिषय पर रौशनी डालते हुए कहा "यह फिल्म
तीन
लड़कियों कि
कहानी है जहाँ वह थ्रिल के लिए अपने पुरुष दोस्तों के साथ दूर घने जंगल
में एक बंगले पर जाते हैं, यह ऐसी जगह है जहाँ मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है,
उस घर
में उन्हें असाधारण चीजों का अनुभव
होने लगता
है और
एक लड़की अभिशप्त हो जाती है, फिर क्या होता है यह फ़िल्म देखने पर पता चलेगा"।
तीनो लड़कियाँ साइमिरा राव, ज्योति स ेठी व आराध्या कपूर मॉडलिंग
के साथ साथ चाँद धारावाहिक व पंजाबी और दक्षिण कि फिल्में कर चुकी हैं, यह
उनकी पहली हिंदी फ़िल्म है, और वे विश्वास से भरपूर हैं। अभिषेक २ मार्च २०१४ से
इसकी शूटिंग
शुरू कर
देंगे, और शूटिंग का लोकेशन मुंबई गोवा
राजमार्ग पर मनगांव नामक स्थान पर एक ही शेड्यूल में होगा, फ़िल्म जून २०१४ में रिलीज़ करने कि तैयारी
है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें