बुधवार, 16 अप्रैल 2014

एक ही दिन में तीन अलग शहरों में सत्युग गोल्ड के स्टोर्स की ओपनिंग की गयी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा द्वारा

 Displaying IMG_3201.JPGDisplaying IMG_3213.JPGDisplaying IMG_3282.JPGDisplaying IMG_3225.JPGDisplaying IMG_3234.JPG
     हालही ही में शिल्पा शेट्टी ने सत्युग गोल्ड इस ब्रांड का लॉन्च किया है और अब इस ब्रांड को देश भर में पहुचाने के लिए अब वे प्रयत्नशील होगयी है इस प्रयत्न के चलते शिल्पा सत्युग गोल्ड के स्टोर अलग अलग शहरो में ओपन कर रही है और यह पहली बार ही हुआ होगा की एक दिन में तीन अलग अलग शहरों  में लॉन्च हुआ । मंगलवार को शिल्पा सत्युग गोल्ड के तीन स्टोर्स की ओपनिंग की और शिल्पा वहा  खुद मौजूद रही और यह स्टोर्स किसी एक शहर में नहीं है, सत्युग गोल्ड के यह स्टोर्स क्रमशा मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में है और तीनो स्टोर्स की ओपनिंग एक दिन की गयी है इसी लिए शिल्पा शेट्टी ने एक प्राइवेट जेट बुक करवाया था, वे मंगलवार के दिन पहले मुंबई फिर पुणे और बाद में अहमदाबाद प्राइवेट जेट से गयी और अपनी और अपने पति आज कुंद्रा की मौजूदगी में सत्युग गोल्ड के स्टोर्स का शुभारंभ किया गया । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...