मंगलवार, 6 मई 2014

A dedicated 24x7 Helpline launched for Amarnath Pilgrims

Amarnath Yatra will start on June 28, 2014
To ease the problems faced by pilgrims of annual Amarnath Yatra, which is slated to start on June 28, 2014, a religious web portal has launched a dedicated helpline for the pilgrims.
This helpline, launched by www.templeyatri.com will be functional throughout day and night and a dedicated team of professionals will be available to answer questions at  08287083800. You can also log on to  www.templeyatri.com to post your queries related to the yatra.
 “While planning a yatra, a pilgrim has a lot of queries regarding various things. If anybody gets stuck during the yatra or needs any aid, the templeyatri helpline will come to his/her rescue,” says Ranjan Srivastava, CEO, Templeyatri.
According to Mr. Ranjan Srivastava, this helpline will assist the pilgrims to plan the yatra, get you the best deal for the yatra besides helping you with the registration process. The procedures do not end here. Making you aware of the yatra routes, informing about the cheapest mode of travelling modes, helping you get the best accommodation and food to help you provide the helicopter services is what the helpline does. Furthermore, the helpline facilitates you with suitable yatra dates and health advisory to avoid untoward incident.
The annual yatra of the holy shrine of Amarnath in Jammu and Kashmir’s Anantnag district will commence on June 28, 2014 and the first batch of Yatris will be flagged off from the Yatri Niwas at Bhagwati Nagar near Jammu on June 27. Annual Amarnath Yatra is one of the most sacred and popular pilgrimages to the holy snow-clad cave shrine of Lord Shiva in the northern Indian state of Jammu & Kashmir. Of all Hindu pilgrimages, Amarnath — situated at an altitude of 3,880 meters in the southern Kashmir Himalayas — is considered one of the holiest. 
for more information, please feel free to contact : 
 Ranjan Srivastava
Insta Maze
M - 09910772130
अमरनाथ यात्रियों के लिये हेल्पलाइन शुरू
हिन्दुओं की पवित्रतम किन्तु कठिनतम अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की मदद के लिये एक हेल्पलाइन शुरू की गयी है। इस साल अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है।
टेम्पलयात्री की ओर से शुरू की गयी यह हेल्पलाइन चैबीसों घंटे चालू रहेगी और समर्पित प्रोफेशनल्स की टीम इस हेल्पलाइन - 08287083800 के जरिये जवाब देने के लिये हमेशा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा www.templeyatri.com  पर भी इस यात्रा से संबंधित सवाल पोस्ट किये जा सकते हैं और इस वेबसाइट के जरिये उसके जवाब हासिल किये जा सकते हैं।
www.templeyatri.com का संचालन करने वाले टेम्पलयात्री के सीईओ रंजन श्रीवास्तव कहते हैं, ‘‘किसी भी तीर्थयात्रा की योजना बनाते समय तीर्थयात्रियों के समक्ष कई सवाल होते हैं। अमरनाथ कठिनतम तीर्थयात्राओं में से एक है और ऐसे में इस यात्रा की योजना बनाते समय कई बातों का ध्यान रखना होता है। यही नहीं इस यात्रा से जुड़ी कई तरह की समस्यायें एवं चुनौतियां भी है। इसे ध्यान में रखकर टेम्पलयात्री ने अमरनाथ यात्रियों की मदद के लिये हेल्पलाइन की शुरूआत की है। अगर कोई इस यात्रा के बीच में फंस जाये या उसे कोई दिक्कत हो तो टेम्पलयात्री की हेल्पलाइन मददगार साबित हो सकती है।’’
श्री रंजन श्रीवास्तव के अनुसार यह हेल्पलाइन यात्रियों को अमरनाथ यात्रा की योजना बनाने में मदद करेगी। इसके अलावा यह पंजीकरण प्रक्रिया में भी मदद करेगी। यही नहीं यह हेल्पलाइन यात्रियों को यात्रा के मार्गों, यात्रा के सर्वाधिक किफायती माध्यमों, ठहरने एवं खाने-पीने के इंतजाम के बारे में भी मदद करेगी। इसके अलावा जो यात्री हेलीकाप्टर सेवा लेना चाहते है, उनकी भी मदद करेगी। यह हेल्पलाइन अनुकूल यात्रा तिथियों तथा किसी अप्रिय घटना से बचने के लिये सलाह एवं स्वास्थ्य सुझाव भी देगी।
हर साल होने वाली जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा इस साल 28 जून से शुरू हो रही है। यात्रियों के पहले जत्थे को 27 जून को जम्मू के पास भगवती नगर स्थित यात्री निवास से रवाना किया जायेगा। अमरनाथ यात्रा को हिन्दुओं की अत्यंत पवित्र तीर्थ यात्रा मानी जाती है। अमरनाथ समुद्रतल से 3880 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। अमरनाथ गुफा की प्रमुख विशेषता बर्फ से प्राकृतिक शिवलिंग का निर्मित होना है। आषाढ़ पूर्णिमा से शुरू होकर रक्षाबंधन तक पूरे सावन महीने में होने वाले पवित्र हिमलिंग दर्शन के लिए लाखो लोग यहां आते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Actors who aced the Anti-Hero roles on screen

  Bollywood has always loved its heroes, but it's the anti-heroes, the flawed, unpredictable, and dangerous ones, who often steal the sh...