सोमवार, 16 जून 2014

मेरी यह फिल्म धमाकेदार होगी -सचिन यादव

 Displaying DIRECTOR SACHIN YADAV1.jpg  'गार्जियन हु लव्ड अस ' इस फिल्म के निर्देशक सचिन यादव से इस फिल्म के बारे में किये गए बातचित के कुछ अंश:
 )सचिन जी इस फिल्म से आप निर्देशन की शुरुआत कर रहे है ,अपने अनुभव के बारे में कुछ बताइये ?
     जी आपने सही कहा मैं इस फिल्म से निर्देशन की शुरुआत कर रहा हूँ अब तक मैंने कई बड़े निर्देशकों को असिस्ट किया है और मैं हमेशा से चाहता था की मैं भी किसी फिल्म को निर्देशित करू और आज मेरा यह सपना पूरा हो गया है मैंने मेरी पहले फिल्म 'गार्जियन हु लव्ड अस ' बनाई और मैंने फिल्म को बनाने में अपनी पूरी मेहनत लगाई है और मुझे पूरा भरोसा है की दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे और मेरी मेहनत जरूर रंग लाएगी .
) 'गार्जियन हु लव्ड अस ' इस फिल्म के बारे में कुछ बताये ?
   यह फिल्म हमारे देश में आये दिन हो रहे औरतो पर अत्याचार ,बलात्कार जैसी समस्याओ पर बनी है.हम सब आये दिन टीवी ,अखबारों ,रेडियो में सुनते है की आज यहाँ बलात्कार हुआ ,आज यहाँ किसी जोड़े को प्यार करने की सजा मौत दी गई ,ऐसे कितने ही खबर हम रोज पढ़ते और सुनते है .इन सभी गंभीर मुद्दो को लेकर हमने यह फिल्म बनाई है .
) इस फिल्म की कहानी की सोच किसकी है ?
   हमारी इस फिल्म की कहाँनी इस फिल्म के प्रोडूसर वी.पी.सिंह जी ने दी है ,उनकी सोच थी की ऐसी भी कोई फिल्म बने जिसमे ऐसे ऐसे गंभीर मुद्दो को दर्शको तक पहुचाया जाये क्योंकि शहर में रहने वाले  कई लोगो को गाव -खेड़े में होने वाले प्रथाओ के बारे में पता नहीं होता .आज भी कई गावो में यह प्रथा है की अगर कोई लड़का -लड़की एक ही गाव के हो तो उन्हें प्यार करने का अधिकार नहीं होता अगर उनके गाव वालो को उनके प्यार के बारे में पता चल जाता है तो उन दोनों प्रेमी जोड़े को मार दिया जाता है .ऐसी कई बाते है जो आज भी हमारे समाज में लोग मानते है इन्ही सभी बातो को हमारे प्रोडूसर जी ने मुद्दा बनाकर उठाया है .
)इस फिल्म में कलाकार कौन- कौन से है ?
        इस फिल्म में सारे कलाकार बहुत ही अच्छे है हमारे प्रोडूसर डॉ .वी .पी .सिंह इस फिल्म में गार्जियन की भूमिका निभा रहे है उनके साथ दिव्या द्वेदी है और इन दोनों के अलावा ,तनवीर जैदी ,एहसान खान ,प्रमोद माउथो,प्रिया शर्मा,और भी कई कलाकार है.
)कब रिलीज़ कर रहे है इस फिल्म को ?
    हमारी यह फिल्म जून में २० तारीख को रिलीज़ होने जा रही है और मेरी मेरे सभी दर्शको से निवेदन है की वे अपने पुरे परिवार के साथ जाकर हमारी यह फिल्म जरूर देखे .
)शूटिंग के समय क्या आपको कोई प्रॉब्लम हुई थी जो आप हमसे शेयर करना चाहेंगे ?
   देखिये अगर हम कोई फिल्म बनाते है तो बहुत सी छोटी बड़ी बातो पर ध्यान देना पड़ता है और प्रॉब्लम तो हमेशा ही होती है पर मैंने और मेरी बाकि पूरी टीम ने एक साथ जुटकर बहुत मेहनत की और इस फिल्म को बनाई है और मुझे पूरी उम्मीद है की दर्शक मेरी फिल्म को जरूर पसंद करेंगे .
7)इस फिल्म के बाद आपकी आगे के योजनाये क्या है ?
    मेरी यह फिल्म रिलीज़ हो जाने के बाद मेरी दो-तीन फिल्मे है जिसकी शूटिंग शुरू करूँगा और अभी फ़िलहाल उन फिल्मो की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...