बुधवार, 6 अगस्त 2014

मेरी कोम के शादी के ड्रेस में दिखेंगी प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा के लिए मेरी कोम के शादी में जो ड्रेस पहना था  वैसा ही दूसरा ड्रेस बनाया गया  इस शादी के सीन में प्रमाणिकता दिखाना चाहते थे इसी लिए मेरी कोम को रिक्वेस्ट कर उनके शादी पहने हुए ड्रेस को माँगा गया। ड्रेस डिजाइनर रजत ने उस ड्रेस जैसा ही दूसरा ड्रेस बनाया।
इस पर निर्देशक ओमंग का कहना है " हमारी इस फिल्म में हम जो असलियत में रहा है उसे ही दिखाने की कोशिश की है , हम शादी का सीन बिलकुल मेरी कॉम की शादी के जैसे ही शूट करना चाहते थे , जो ड्रेस मेरी ने अपनी शादी में पहना था वैसा ही ड्रेस इस सीन में भी चाहिए था, नकली ड्रेस बनाना इतना मुश्किल नहीं था लेकिन मेरी कोम के ड्रेस के जैसा ड्रेस बनाना कठिन था, मेने मेरे डिजायनर रजत को कहा , जो मटेरियल मेरी के ड्रेस के लिए इस्तेमाल हुआ है उसी मटेरियल से बने तथा ड्रेस  की हर बारीकी में उसी ड्रेस की तरह चाहिए थी।  आखिरकार हम धर्मशाला में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब हमें यह लगा की ड्रेस पूरी तरह वैसे नहीं है, हमने तुरंत एक लड़के को बाजार में भेजा क्युकी हमें पारदर्शी घुंगट चाहिए था जो की मेरी कोम ड्रैस के जैसा ही चाहिए था, इस कारण हमारी शूट में देरी हुई क्युकी वैसा ही घुंगट नहीं मिल रहा था आखिर काफी मशक्त के बाद वह मिल गया अगर अब देखे तो यह पहचानना मुश्किल हो जायेगा की कोनसा ड्रेस असली है और कोनसा ड्रेस हमने बनाया है, इतना ही नहीं हाथ में जो बकेट है वह भी सेम है।
Displaying IMG_0326.JPGDisplaying Mary Kom wedding image.jpg

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...