विद्या बालन फ़िलहाल बिहार और उत्तर प्रदेश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए वहा का दौरा कर रही है। जान २०१२ में विद्या को स्वच्छता जागरूकता का नेशनल ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया तभी से वे इस नेक कार्य में पुरे लगन से जुटी हुई है। विद्या फ़िलहाल बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगो में स्वच्छता के प्रति उन्हें प्रक्षिक्षण दे रही है और उन्हें स्वच्छता का महत्व समझा रही है।
विद्या खास कर उनलोगो को जागरूक कर रही है जीन लोगो के घरो में सौचालय नहीं है। विद्या कल पटना में थी तभी उन्होंने दोनों राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और अखिलेश यादव् के समक्ष सभी लोगो को सम्बोधित करते हुए सौचालय का महत्व समझाया।
विद्या कहती है " में ने पहली दफा पटना का दौरा किया मेने लोगो से स्वच्छता और उत्तम आरोग्य पर बात की। लखनऊ में भी जाकर में स्वछता की जागरूकता बढ़ाउंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें