आज है मौका
जश्न मनाने का केक खाने का और सभी को मिलकर धमाल मचाने का। जी हाँ कुछ ऐसा ही'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर दिखाई दिया । क्योंकि 'तारक मेहता का उल्टा
चश्मा' के एक नहीं दो नहीं
बल्कि ३ कलाकारों का एक साथ जन्मदिन है । जी हाँ , १२ मई को मिस्टर सोढी यानि गुरुचरण सिंह ,
मिस्टर हांथी यानि आज़ाद कवी कुमार और
नट्टू काका यानि की घनश्याम नायक यानि की तीनो कलाकारों ने एकसाथ पूरी टीम के साथ
मिलकर सेट पर ३ केको को काट कर अपना जन्मदिन मनाया ।
जन्मदिन के
मौके पर जहां टट्टू काका ने सेठ जी
यानि की जेठालाल से अपनी पगार बढ़ाने की
मांग की तो वही डॉ. हांथी से ने कहा की आज तो मै किसी होटल में सभी के साथ जमकर
खाना खाऊंगा । इस मौके पर डॉ. हांथी यानि आज़ाद कवि ने जन्मदिन के मौके पर सेट पर
गिटार और बासुरी वादक को बुलाया था जिसका आनंद
सभी कलाकारों ने लिया । इस पर गुरुचरण सिंह
यानि की सोढ़ी का कहना है, " यह बहुत ख़ुशी की बात है की हम तीनो का जन्मदिन
एक साथ एक ही दिन आया और सबने बहुत मस्ती
और धमाल किया और ढेर सारा केक खाया ।"
जी हाँ इसे कहते है
ट्रिपल सेलेब्रेशन जैसा की आज तारक मेहता दिखाई दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें