मंगलवार, 10 मई 2016

अब' धूम' सीरीज होगी 'रीलोडेड'

यशराज फिल्म्स की २००४ में शुरू धूम फ्रैंचाइज़ी २०१३ तक तीन पायदान चढ़ चुकी है।  हर धूम फिल्म ने पहली से ज़्यादा बिज़नेस किया।  धूम फिल्मों का फोकस नायक नहीं विलेन हुआ करता था।  २००४ की धूम में जॉन अब्राहम ने तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल चला कर डकैती डालने वाले नायक का किरदार किया था।  फिल्म में पुलिस की भूमिका अभिषेक बच्चन और उनके साथी उदय चोपड़ा कर रहे थे।  धूम २ और धूम ३ में यही दोनों पुलिस और उसके साथी की भूमिका करते रहे।  लेकिन, हर फिल्म के साथ विलेन हीरो बदल गया।  धूम २ में बुरा किरदार ह्रितिक रोशन कर रहे थे।  धूम ३ में आमिर खान चोर बने थे।  पहली दो फिल्मो के डायरेक्टर संजय गढवी थे।  धूम ३ का निर्देशन विक्टर आचार्य ने किया था।  धूम के निर्माण में ११ करोड़ खर्च हुए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ४२.४७ करोड़ का बिज़नेस किया।  धूम २ के बनाने में ३५ करोड़ खर्च हुए थे।  फिल्म ने १०५ करोड़ का बिज़नेस किया था।  धूम ३ ने रिकॉर्ड तोड़ बिज़नेस किया था।   इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ५४८ करोड़ का बिज़नेस किया।  अब धूम सीरीज की चौथी कड़ी बनाई जा रही है।  इस फिल्म का टाइटल धूम ४ नहीं होगा, बल्कि यह फिल्म धूम रीलोडेड कहलाएगी।  इस फिल्म में जॉन अब्राहम, ह्रितिक रोशन और आमिर खान के बाद सलमान खान बुरे नायक की भूमिका करेंगे।  पहली धूम फ्रैंचाइज़ी फिल्म में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा नहीं होंगे।  उनकी जगह लेने के लिए अभी सिर्फ एक अभिनेता का चुनाव हुआ है और वह हैं रणवीर सिंह।  बाजीराव मस्तानी के बाद रणवीर सिंह के सितारे बुलंदी पर है।  वह आदित्य चोपड़ा की फिल्म बेफ़िक्रे के नायक तो हैं ही, धूम रीलोडेड में पॉजिटिव भूमिका पा कर वह सातवें आसमान में होंगे।  फिलहाल, वह बेफ़िक्रे की शूटिंग के लिए पेरिस में व्यस्त हैं।  धूम रीलोडेड का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य यानि विक्टर ही करेंगे। धूम रीलोडेड की शूटिंग अगले साल की शुरू में की जाएगी।  इस बार फिल्म की लोकेशन पहली तीन फिल्मों से बिलकुल अलग होगी।  विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि फिल्म में अभिषेक बच्चन तो नहीं होंगे, लेकिन युथ को टारगेट में रख कर  बनाई जा रही इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ख़ास भूमिका में नज़र आ सकते हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...