रियलिटी शोज़ के
किंग प्रिंस
नरुला अब
एक कदम
और आगे
एक्टिंग में
भी तहलका
करने जा
रहे हैं।प्रिंस
हिट रियलिटी
शो रोडीज़
से प्रेरित
हास्य वेब
सीरीज 'सोडीज़'
से एक्टर
के रूप
में एन्ट्री
ले रहे
हैं।इस सीरीज
में मुख्य
भूमिका में
बाबा सहगल
नज़र आएंगे।'सोडीज़' एक
हँसा-हँसा
के लोटपोट
कर देने
वाली वेब
सीरीज है
जिसमे दिल्ली
की एक
सोडीज़ फैमिली
की कहानी
है जिनकी
ज़िन्दगी का
सिर्फ एक
मिशन है
कि किसी
भी तरीके
से उनके
परिवार का
कोई भी
मेम्बर रियलिटी
शो रोडीज़
में पहुँच
जाए।शो के
एक एपिसोड
में प्रिंस,
रोडीज़ के
अधिकारिक ट्रेनर
के रूप
में नज़र
आते हैं
जो सोडीज़
फैमिली के
मेंबर्स को
ट्रेन करने
के लिए
आते हैं
जिससे सोडीज़
रियलिटी शो
रोडीज़ के
परफेक्ट कंटेस्टेंट
बन सके।जब
प्रिंस से
उनके इस
अनुभव के
बारे में
पूछा गया
कि उन्होंने
अपने एक्टिंग
डेब्यू के
लिए 'सोडीज़'
में स्पेशल
कैमियो को
ही क्यों
चुना तो
उन्होंने बताया,"
मुझे 'सोडीज़'
की स्क्रिप्ट
बहुत पसंद
आयी, स्क्रिप्ट
को एक
रियलिटी किंग
की ज़रुरत
थी और
वह मुझसे
अच्छा कौन
हो सकता
था।इस शो
में यह
देखना बेहद
मजेदार होगा
कि कैसे
सोडीज़ को
रोडीज़ में
पहुँचने के
लिए प्रोफेशनली
ट्रेन्ड किया
जाता हैं।मुझे
शूट के
दौरान
बहुत मज़ा आया।मैंने एक पूरा
दिन टीम
के साथ
बिताया और
यह बेहद
दिलचस्प रहा।शूटिंग
के दौरान
हर सीन
इतना फनी
था कि
हम खुद
पेट पकड़-पकड़ कर
हँस रहे
थे।मुझे उसी
समय समझ
आ गया
था कि
जब हम
सब का
हँस-हँस
कर यह
हाल है
तो ऑडिएंस
तो शो
को देखकर
मैड ही
हो जायेगी। 'सोडीज़' की
टीम के
साथ शूट
पर बिताया
वह दिन
मेरी लाइफ
का आज
तक का
बेस्ट दिन
है।वास्तव में मैं इस टीम
को बहुत
मिस करता
हूँ।"
इस कैमियो के
लिए आज
प्रिंस की
हर तरफ
तारीफ़ हो
रही है।इस
अनोखे शो
को देखने
के बस
आप को
डाउनलोड करना
है ऍप
'वूट' को
या फिर
आप इसे
'वूट' की
वेबसाइट पर
भी देख
सकते हैं।इस
हॉट ऍप
'वूट' पर
बच्चों से
लेकर बड़ों
तक के
लिए देखने
लायक मसाला
उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें