बुधवार, 4 मई 2016

क्या 'रईस' इतना 'काबिल' है कि 'बादशाहो' साबित हो सके !




 पांच साल में दूसरी बार शाहरुख़ खान और अजय देवगन की फिल्मों का टकराव होने जा रहा है।  २०१२ में अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ़ सरदार से शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्म जब तक है जान टकरा दी थी।  यह मामला कोर्ट तक गया था।  इस टकराव का नुक्सान दोनों फिल्मों को हुआ।  हालाँकि, दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया बिज़नेस किया।  लेकिन, अगर यह फ़िल्में सोलो रिलीज़ होती तो ज़्यादा बिज़नेस हो सकता था।  शाहरुख खान अपनी फिल्मों के टकराव के लिए बदनाम हैं।  उन्होंने पिछले साल क्रिसमस से पहले अपनी फिल्म दिलवाले की रिलीज़ संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक रोमांस ड्रामा फिल्म बाजीराव मस्तानी के सामने करवा दी थी।  वह समझते थे कि २००७ का इतिहास दोहराया जायेगा।  बाजीराव मस्तानी भी सांवरिया की तरह फ्लॉप साबित होगी और एक्शन कॉमेडी फिल्म दिलवाले बड़ी हिट साबित होगी।  लेकिन, हुआ उलटा।  दिलवाले फ्लॉप साबित हुई, जबकि बाजीराव मस्तानी ने शाहरुख़ खान की फिल्म को बहुत पीछे छोड़ दिया। शाहरुख़ खान इस पराजय से तिलमिला गए थे।  फैन के खराब प्रदर्शन ने बॉक्स ऑफिस के बादशाह खान को सतर्क कर दिया था।  इसीलिए, जब इस साल ईद को उनकी फिल्म रईस का सलमान खान की फिल्म सुलतान से टकराव  सुनिश्चित सा लगा तो उन्होंने रईस की रिलीज़ अगले साल के लिए टाल दी। हालाँकि, दो कारणों से यह उनका गलत निर्णय था।  पहला कारण यह कि इस प्रकार से उन्होेंने खुद की सलमान खान से हार मान ली थी और खुद को छोटा एक्टर साबित कर दिया था।  दूसरा कारण यह था कि इस टकराव के बावजूद वह बुरे फंस गए थे।  रईस की रिलीज़  २६ जनवरी २०१७ के लिए तय की गई।  इस दिन अजय देवगन की फिल्म बादशाहो रिलीज़ हो रही है।  बादशाहो की टक्कर ऋतिक रोशन की फिल्म  काबिल से हो रही थी।  लेकिन, शाहरुख़ खान ने रईस को २६ जनवरी को रिलीज़ कर इस सीधे संघर्ष को त्रिकोणीय बना दिया।  ट्रेड पंडित यह मान रहे हैं कि बादशाहो और काबिल के निर्माता अपनी फिल्मों की रिलीज़ किसी दूसरी तारिख को कर सकते हैं।  लेकिन, यह अनुमान ही है।  ऐसा ही अनुमान पिछले साल भी लगाया गया था कि संजयलीला भंसाली शाहरुख़ खान की फिल्म से अपनी फिल्म बाजीराव मस्तानी के टकराव को टालने के लिए रिलीज़ की तारिख टाल सकते हैं।  लेकिन भंसाली एक हफ्ता तक नहीं हिले थे। इसका नतीजा क्या हुआ ? क्या इस बार भी २६ जनवरी २०१७ को शाहरुख़ खान डबल नुकसान झेलने जा रहे हैं ? 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...