शुक्रवार, 20 मई 2016

अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की एक्शन- कॉमेडी जोड़ी

अक्षय कुमार से छह साल बड़े सुनील शेट्टी ने, अक्षय कुमार के डेब्यू के एक साल बाद फिल्म बलवान (१९९२) से बतौर नया डेब्यू किया था, जबकि अक्षय कुमार एक साल पहले १९९१ में ही शांतिप्रिय के नायक बन चुके थे।  अगले साल यानि १९९३ में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी एक साथ फिल्म वक़्त हमारा है में आये।  निर्देशक भरत रंगाचारी की यह फिल्म एक्शन और रोमांस से भरपूर थी।  इस फिल्म में अक्षय कुमार की नायिका आयशा जुल्का थी, जबकि सुनील शेट्टी की जोड़ीदार ममता कुलकर्णी थी।  फिल्म फ्लॉप हुई।  लेकिन,  राजीव राय की फिल्म मोहरा ने इस जोड़ी को हिट कर दिया।  सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार ने एक साथ कोई १८ फ़िल्में की।  इस एक्शन हीरोज की जोड़ी की सभी फ़िल्में खालिस एक्शन नहीं थी।   हेरा फेरी कॉमेडी फिल्म थी, धड़कन पारिवारिक रोमांस फिल्म थी।  चेहरे पर नदारद भाव वाले सुनील शेट्टी की फिल्म धड़कन का हिट होना बड़ी बात थी।   अक्षय कुमार का टेलीविज़न डेब्यू एक्शन रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी (२००८) से हुआ था, जबकि सुनील शेट्टी एक साल पहले हेल्थ रियलिटी शो बिगेस्ट लूज़र जीतेगा (२००७) से टेलीविज़न डेब्यू कर चुके थे।  सुनील शेट्टी की बेटी अथिया की पिछले साल फिल्म हीरो रिलीज़ हुई थी।  अक्षय कुमार के बेटे आरव के भी आने वाले समय में फिल्म एक्टर बनने की सम्भावना है।  अक्षय कुमार ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं।  सुनील शेट्टी मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...