बुधवार, 18 मई 2016

EXCLUSIVE: सिल्क स्मिता के पहले बॉलीवुड हिट सांग वाली 'कैदी'

आज के दिन, ३२ साल पहले, १८ मई १९८४ को  रिलीज़ फिल्म 'कैदी' में उस समय के मशहूर एक्टरों की भरमार थी।  जीतेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा की हिट जोड़ी के साथ माधवी, हेमा मालिनी, विद्या सिन्हा, कादर खान, शक्ति कपूर, रंजीत, असरानी और भारत भूषण की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का डायरेक्शन एस एस रविचन्द्र ने किया था।  जीतेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा की जोड़ी ने एक साथ कोई १६ फ़िल्में की हैं।  कैदी शीर्षक से ईरान और पाकिस्तान में एक एक फिल्म बन चुकी है।  बॉलीवुड ने भी १९४०, १९५७ और २००२ में कैदी शीर्षक से फिल्म बनाई।  कैदी की ख़ास याद इसलिए कि बप्पी लहरी के संगीत से सजी इस फिल्म के हिट गीत बांगो बांगो बांगो में दक्षिण की सेक्स बम सिल्क स्मिता ने डांस किया था।  झटकेदार इस गीत में सिल्क स्मिता  को लम्पट निगाहों से घूरते हुए रणजीत और शक्ति कपूर नज़र आते हैं।  इस गीत के ज़रिये सिल्क स्मिता ने बॉलीवुड में डांसर के रूप में अपनी जगह बना ली थी।  इत्तेफ़ाक़ की बात है कि सिल्क स्मिता की आखिरी फिल्म मलयालम और हिंदी में बनी टाइम बम थी।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...