मनोज बाजपेयी की आगामी फिल्म "बुधिया सिंह बोर्न टू रन" के ट्रेलर को लोगो द्वारा काफी पसंद क्या जा रहा है, सौमेंद्र पाधी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मनोज बाजपेयी कोच बिरंचि दास की भूमिका में नज़र आएंगे, और मास्टर मयूर , बुधिया सिंह के किरदार में दिखाई देंगे।
हालही में मनोज अपने फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में बांग्ला बिग बॉस के घर पहुंचे , और ऐसा पहली बार हुआ है की मनोज बाजपेयी किसी रियलिटी शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे।
मनोज बाजपेयी का कहना है की " मेरे लिए बहुत ही बेतरीन अनुभव रहा है बिगबॉस हॉउस मेरे लिए इतना एंटरटेनिंग होगा मुझे तो इसकी उम्मीद ही नहीं थी बुधिया सिंह बोर्न टू रन यह फिल्म मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और मैं चाहता हु की हर इंसान को इस फिल्म के बारे में पता चले."
वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और कोड रेड फिल्म प्रोडक्शंस द्वारा
निर्मित
और
सौमेंद्र
पाधी द्वारा निर्देशित फिल्म
"
बुधिया सिंग - बोर्न टू रन
"
5 अगस्त, 2016 को सिनेमाघरों
प्रदर्शित होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें