शरद केलकर जो अपने शक्तिशाली स्क्रीन उपस्थिति और आवाज़ के लिए जाने जाते है, अब वे एक ओर टेलेंट दखाने को तैयार है।
शरद केलकर इंडियन सिनेमा में एक्टिंग तो करते ही है पर वे साथ साथ हॉलीवुड फिल्मों को अपनी आवाज में डब भी करते है। आगामी हॉलीवुड फिल्म स्टार ट्रेक को शरद केलकर अपनी आवाज में डब करेंगे , शरद ने इससे पहले लोकप्रिय चरित्र डॉ लियोनार्ड "बोन्स" मैककॉय के लिए डब किया इतना ही नहीं शरद ने फिल्म बाहुबली , एक्स मेंन अपोकलयपसे, गार्डियन ऑफ़ गैलेक्सी , द्वान ऑफ़ द प्लानेट ऑफ़ द ऐप्स ,फ़ास्ट एंड फ्यूरियस , स्मर्फ १ और २, वाइट हाउस डाउन, एक्सोडस - गॉड्स एंड किंग्स इन सारी फिल्मों को डब कर चुके है।
शरद केलकर को मराठी फिल्म "लय भारी" में उनके विलन किरादर को बेहद सरहाया गया था साथ ही फिल्म राम लीला और हीरो के रीमेक में उनके किरादर को वाहवाही मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें