बुधवार, 8 जून 2016

जागरण फिल्म फेस्टिवल के ७ वे संस्करण के सिलेक्शन हुआ, कुल ३००० बेहतरीन फिल्मों का समावेश

जागरण फिल्म फेस्टिवल के ७ वे  संस्करण के सिलेक्शन हुआ, कुल ३०००  बेहतरीन  फिल्मों का समावेश हुआ है। इनमे से कुछ फिल्में बर्लिन, रॉटरडैम, सनडांस जैसे प्रसिद्द फिल्म फेस्टिवल का भी हिस्सा रह चुकी हैं. और इन फिल्म फेस्टिवल कई फिल्में ऐसी हैं जो अब तक अज्ञात रही हैं. जागरण फिल्म फेस्टिवल  की शुरुआत अगले महीने जुलाई से दिल्ली में की जाएगी , जहाँ एक तरफ इस फिल्म फेस्टिवल में   न्यूज़ीलैंड की फिल्म  " ली तमहोरिस, महना, फ्रांस और बेल्जियम से बोली लनरस की फिल्म " द फर्स्ट", द लास्ट", टोरंटो से  बारबरा एडर की ऑस्ट्रीअन फिल्म " थैंक यू फॉर बॉम्बिंग" जैसी फिल्म दिखाई जाएँगी वाही दूसरी तरफ लोन इंडोलेयं और Chatô   डिस्कॉर्डिया’,  गुिलहर्मो  फ़ॉन्ट्स द किंग ऑफ़ ब्राज़ील जो ब्राज़ीलियन के  जीवन पर आधारित है और इस फिल्म ने ब्राज़ील में कुल १३ अवार्ड जीते  है , इस  तरह  की  अज्ञात फिल्में भी  इस फेस्टिवल  का हिस्सा हैं। 
जागरण फिल्म फेस्टिवल के स्ट्रेटेजी कंसलटेंट मनोज श्रीवास्तव का कहना है की " डिस्कॉर्डिया बहुत ही बेहतरीन और यूनिक फिल्म है, इस फिल्म की सिनेमेटिक ट्रीटमेंट, कैमरा एंगल, काम से काम डायलॉग , और फिल्म के सब्जेक्ट  ने फेस्टिवल की प्रीव्यू टीम को बहुत ही प्रभावित किया।
ली तमहोरी को उनकी फिल्मों 'डाई अनदर डे' (2002) और स्टेट ऑफ़ द यूनियन के लिए जाना जाता है। अब उनकी "महना" यह फिल्म जागरण फिल्म फेस्टिवल में होगी यह फिल्म न्यूजीलैंड के १९६० दशक की कहानी है जो की न्यूजीलैंड के दो समुदाय महंस और पॉट्स के ऊपर है। 
इस बार ३००० हजार फिल्में शामिल हुई है इसीलिए प्रीव्यू टीम को महीने भर थका देनी वाली मेहनत करनी पड़ी है। इस समीक्षा टीम में शामिल है प्रसिद्ध फिल्म क्रिटिक्स सैबल चटर्जी, मंजुल शिरोडकर , शरद दत्त  पूर्व मुख्य निर्माता दूरदर्शन, विनोद कपूर पूर्व उप महानिदेशक और कॉलमनिस्ट , छायाकार संजय दत्तानी और के  एस साहनी, पूर्व संयुक्त निदेशक, फिल्म समारोह निदेशालय। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Announcement from D23 for Lucasfilm, Marvel Studios and 20th Century Studios' theatrical titles

ANAHEIM, Calif. (Sept. 10, 2022) — The Walt Disney Studios continued to fuel the fire ignited at yesterday’s showcase with a jam-packed pr...