रविवार, 5 जून 2016

सोफ़िया हयात ने कहा- मैं सेक्स नहीं करूंगी

मॉडलएक्ट्रेस और सिंगर सोफिया हयात हमेशा से अपनी सेक्स अपील के लिए चर्चा में रही हैं। आजकल वह कुछ दूसरे कारण से चर्चा में हैं।  सोफिया हयात अब नन बन चुकी हैं। उन्होंने अपना नाम बदल कर गइया मदर सोफ़िया रख लिया है। इस खबर के फैलने के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की और अपनी जिंदगी को लेकर नए खुलासे किये । खुद सोफिया ने माना कि वह रातोंरात नन नहीं बन गईंबल्कि रिलेशनशिप में प्रताड़ित होने के कारण आखिर में उन्होंने यह फैसला लिया। इंग्लैंड में रह रहीं सोफिया ने बताया, 'जिंदगी में डरा हुआ होने के कारण मुझमें ये बदलाव आया। एक रिश्ते की वजह से मैं बेहद परेशान थी। खुद को मारने की कोशिश भी कर चुकी थी। मै थोड़ी ठीक हुई तो मुझे लगा कि मेरी जिंदगी भगवान का गिफ्ट है। मेकअप नकलीपन होता है और इसके जरिए वैसा दिखने की कोशिश करते हैंजैसे हम नहीं होते हैं। इसी तरह एक्टिंग भी है। मैं जीवन में ज्यादा वक्त तक एक्टिंग नहीं कर सकती थी, क्योंकि यह फाल्स रियलिटी की तरह है। रामकृष्ण और गणेश मेरे पास आए और कहा कि धरती स्वर्ग है और वहां नर्क के लिए कोई जगह नहीं है। इसीलिए मैं धरती को स्वर्ग जैसा बनाना चाहती हूं।
सोफ़िया ने अपनी सिलिकॉन इम्प्लांट की छाती को हटा दिया है। वह सेक्स से बिलकुल ऊब चुकी हैं।  आखिर में सोफिया ने कहा 'अब मैं सेक्स कभी नहीं करूंगी। ना ही शादी करूंगी और न बच्चे पैदा करूंगी। मैं होली मदर हूं, इसलिए सभी मेरे बच्चे हैं।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...