बुधिया सिंह – बॉर्न टू रन सिनेमा की पूणे की शुटिंग के दौरान बुधिया सिंग का किरदार निभानेवाले चार साल के मयुर पटोले और उनके कोच का किरदार निभानेवाले मनोज बाजपेयी के साथ पूरी स्टारकास्ट को काफी कठिनाईयों का सामना करना पडा।
रोज शुटिंग देखने के लिए आनेवालें लोगों का जमावडा संभालते हुए काम पर ध्यान देना चार साल के छोटे बच्चे के लिए मुश्किलभरा तो था ही, लेकिन साथही पचास डिग्री सेल्सिअस के तापमान में मार्च की गर्मियों में शुटिंग करना पूरे युनिट के लिए काफी थकानेवाला था।
लेकिन युनिट के लिए सबसे चुनौतीभरा सिक्वेन्स तो तब था, जब बुधिया सिंग बने मयुर पटोले को लिम्का बुक में रिकॉर्ड बनाने के लिए भागना था। भुवनेश्वर से पुरी की ६५ किलोमीटर की दूरी तय करते हुए, बुधिया दौडकर एक रिकॉर्ड बनाता हैं।
यह सिक्वेन्स की शुटिंग चल रही थी, की अचानक मार्च की गर्मियों मे बरसात होने लगी। बरसात की वजह से शुटिंग में काफी रूकावटें आ रही थी। लेकीन हार ना मानते हुए, सिनेमा की युनिट ने शुटिंग पूरी करने की ठान ली। जिसमें मनोज बाजपेयी और बुधिया यानी अभिनेता मयुर पटोले का भी काफी सहयोग मिला। इस छोटे बच्चे ने भी हौसला न हारते हुए बरसात में इस क्लायमैक्स को पूरा किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें