शनिवार, 13 अगस्त 2016

माँ-बेटी नहीं सकी सलमान खान की हीरोइन

सुन कर अजीब लग सकता है, लेकिन सच यही है कि सलमान खान की हीरोइन बनने के लिए अलग अलग समय में माँ और बेटी दोनों ने ही अपनी दावेदार पेश की थी। पहला वाक्य १९८८ का है। सूरज बडजात्या अपना निर्देशकीय डेब्यू करने जा रहे थे। सलमान खान को फिल्म नायक बनाया जाना तय हो गया था। उनके लिए नए चेहरे की तलाश की जा रही थी। सूरज खुद दर्जनों लड़कियों का ऑडिशन कर रहे थे। इन ऑडिशन देने वाली लड़कियों में दिलीप कुमार और सायरा बानो की भांजी शाहीन बानू भी थी। एक समय शाहीन का फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान खान की नायिका बनना लगभग तय हो गया था। लेकिन, फिर उनकी जगह भाग्यश्री आ गई। शाहीन ने १९९० में महा संग्राम फिल्म से डेब्यू किया। सत्ताईस साल बाद इतिहास फिर दोहराया गया। निर्देशक सूरज बडजात्या ही थे। उनकी फिल्म के हीरो भी सलमान खान ही थी। फिल्म थी प्रेम रतन धन पायो। इस फिल्म की नायिका के लिए तमाम जवान लड़कियों के साथ सायेशा सहगल भी पहुंची थी। सायेशा दिलीप कुमार की भांजी शाहीन और अभिनेता सुमीत सहगल की बेटी थी। जानकार लोग बताते हैं कि सूरज बडजात्या प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान की नायिका के लिए सायेशा को चुन सकते थे। लेकिन, अपनी बेटी को सलमान खान की नायिका बनने के विचार से ही उत्साहित शाहीन ऑडिशन के लिए बेटी के साथ जा पहुंची। सूरज बडजात्या को जब वास्तविकता का पता चला तो उन्होंने सायेशा को सलमान खान की नायिका बनाने का ख्याल सिरे से निकाल दिया। सूरज समझते थे कि किसी अभिनेता की हीरोइन बनाने के लिए ऑडिशन दे चुकी औरत की बेटी को सलमान खान की नायिका बनाना बैकफायर कर सकता था। इसलिए, प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान की नायिका अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर बना दी गई। हालाँकि, शाहीन इस घटना को अफवाह बताती हैं। प्रेम रतन धन पायो दीपावली वीकेंड में रिलीज़ होने के बावजूद सफलता के झंडे नहीं गाड़ सकी। १२ अगस्त १९९७ को जन्मी सायेशा सहगल अगले साल रिलीज़ होने जा रही अजय देवगन निर्देशित और अभिनीत फिल्म शिवाय से हिंदी फिल्म डेब्यू कर रही हैं। उनकी बतौर नायिका एक तेलुगु फिल्म अखिल पिछले साल रिलीज़ हो चुकी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...