अभिनेत्री प्रियंका चोपडा की फिल्म प्रोडक्शन्स ‘पर्बल पेबल पिक्चर’ की निर्माण में राजेश मापुसकर लिखीत और निर्देशित बनी फिल्म ‘वेंटिलेटर’रिलीज के लिए अब तैय्यार हो गयी हैं। पिछले कई दिनों से इस फिल्म में प्रियंका की माँ डॉ. मधु चोप्रा अभिनय करने की खबरें उडी थी।
लेकिन अब यह सामने आया हैं की, मिडीया में पिछले कुछ दिनों से उडी यह खबरें महज एक अफवाह थी। डॉ. मधु चोप्रा के प्रवक्ता के अनुसार,“पर्बल पेबल पिक्चर्स के निर्माण में बन रहीं फिल्म वेंटिलेटर में डॉ. मधु चोप्रा की भुमिका बतौर निर्माता की हैं। न की, अभिनेत्री की। उनके एक्टिंग के बारें में उडी सारी खबरें पूरी तरह निराधार और झुठी हैं।“
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें