गुरुवार, 25 अगस्त 2016

लखनऊ की पृष्ठभूमि पर 'मजाज' की कहानी

नाज़िया और मजाज़ दोनों के परिवार बचपन में लखनऊ में एक दूसरे के पड़ोस में  रहते हैं।  मजाज़ की दोस्ती नाज़िया से हो जाती है लेकिन किन्ही कारणों से नाज़िया का  परिवार लखनऊ से बाहर चला जाता  है। ऐसे ही समय गुज़रता जाता हैमजाज़ आगरा के कालेज में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं वहीं नाज़िया अलीगढ़ में पढ़ाई  कर रही है। अलीगढ़ छात्रावास की लड़कियों का एक ग्रुप
ताज महल जाता है वहीं नाज़िया की मुलाक़ात मजाज़ से होती है लेकिनबचपन के दोस्त एक दूसरे को पहचान नहीं पाते। कुछ दिनों के बाद एक अखबार में कविता के साथ जब मजाज़ की तस्वीर
छपती है, जिसे देखकर नाज़िया को पता चलता है कि यह  तो वही मजाज़ है जिससे उसकी मुलाक़ात ताज महल में हुई थी। आगरा में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मजाज़ का अलीगढ़ के  उसी कालेज में दाखिला  होता है  जिसमें नाज़िया पढ़ती है।  दोनों की मुलाक़ात परवान चढ़ती है और बचपन की मुहब्बत शादी तक बढ़ती है दोनों  के  घरवाले भी इस रिश्ते के लिए तैयार है । बस  नाज़िया के पिता की एक शर्त होती है शादी की और वो यह कि मजाज़ की जब अच्छी नौकरी लग जायेगी तभी दोनों की शादी होगी। मजाज़ की  ऑल इंडिया रेडियो दिल्ली में एक
पत्रिका के संपादक के रूप में नौकरी लग जाती है। लेकिन मजाज़ के कुछ अलग रवैये की वजह से जल्दी ही उसकी  नौकरी छूट जाती है। नाराज़ हो कर, नाज़िया के पिता उसका निकाह एक अमीर लड़के से कर देते हैं। क्या होता है नाज़िया के निकाह के बाद ? क्या फिर कभी नाज़िया और मजाज़ मिल पाते हैं ? या मुहब्बत ऐसे ही दमतोड़ देती है या दोनों प्रेमी मिल जाते हैं ड्रीम 
मर्चेंट फिल्म्स  के बैनर में बनी इस फिल्म के लेखक और निर्माता हैं शक़ील अख्तर निर्देशक हैं रविन्दर सिंहकलाकार हैं प्रियांशु चटर्जी , रश्मि शर्मा , नीलिमा अज़ीम, शाहाब खान और अनस खान आदि।  इस फिल्म में कुल १२गीत, ग़ज़ल और नज़्म हैं जिन्हें सोनू निगम, अल्का याज्ञनिक और खुद तलत अज़ीज़ ने गाया है संगीत भी तलतअज़ीज़ ने ही दिया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...