इरोस इंटरनेशनल और कलर येलो द्वारा निर्मित कॉमेडी
फिल्म हैप्पी भाग जाएगी को लोगो से
मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स से आनंद एल राय सहित कृषिका लुल्ला भी इस प्रतिक्रिया
से काफी उत्साहित हैं. और वे अब फिल्म के
अच्छे रिस्पॉन्स को देखते हुए फिल्म का
सीक्वल बनाने की सोच रहे हैं.
हंसी से लोटपोट कर
देनेवाली इस फिल्म में अभय देओल, डायना पेंटी, मोमल शेख, अली फजल, जिमी शेरगिल, पियूष मिश्रा के काम को लोगो ने काफी पसंद किया
है, फिल्म की म्यूजिक भी लोगो के दिलो को छू गया है
सूत्रों का कहना है, " फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल राय , कृषिका लुल्ला , और फिल्म के डायरेक्टर मुद्दसर अज़ीज़ लोगो द्वारा
दी गयी प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं. और अब वे हैप्पी भाग जाएगी के सीक्वल भी
बनाने के बारे में सोच रहे है.
सूत्रों ने आगे
कहा, "डायरेक्टर मुदस्सर अज़ीज़ के पास
फिल्म के सीक्वल के लिए और भी अच्छे आइडियाज है, और वे इन्ही प्रोड्यूसर्स के साथ काम करेंगे।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें