‘पर्पल पेबल पिक्चर्स’ की फिल्म ‘वेंटिलेटर’ का संगीत अनावरण समारोह सुपरस्टार अनिल कपूर की मौजुदगी से यादगार बना। मधु चोपडा निर्मित इस फैमिली एन्टरटेनर फिल्म को अपनी शुभकामनाए देने अनिल कपूर पहूँचे थे। जी स्टुडियो व्दारा प्रस्तुत और राजेश मापुस्कर व्दारा निर्देशित फिल्म ‘वेंटिलेटर’ एक पारिवारिक मनोरंजन फिल्म हैं। जिसमें मराठी नाट्यजगत और सिनेजगत के दिग्गज कलाकारों का समावेश हैं।
‘अंधेरी चा राजा’ गणपती पर प्रियंका चोपडा और उनकी माँ डॉ. मधु चोपडा की श्रध्दा हैं। कई सालों से वह दोनो नियमित रूप से इस गणपती पंडाल में बाप्पा के आशिर्वाद लेने आतें हैं। इस परंपरा को जारी रखते हुए ग्लोबल सुपरस्टार प्रियंका चोपडा ने अपनी प्रोडक्शन हाऊस ‘पर्पल पेबल पिक्चर्स’ की टीम, राजेश मापुस्कर और गणेशभक्तों को गणेश उत्सव की शुभकामनाएँ देने के लिए विडीयो मेसेज भेजा था।
संगीत निर्देशक रोहन गोखले और रोहन प्रधान और ढोल-ताशा पथक के लाइव प्रदर्शन के साथ ही मुख्य अतिथी अनिल कपूर ने फिल्ममेकर्स के साथ ‘या रे या सारे या’ और ‘जय देवा’ इन दो हाई एनर्जी डांस
नंबर गीतों को लाँच किया।
निर्मात मधु चोपडा कहती हैं, “अंधेरी चा राजा गणपती बाप्पा का हमेशा हमारे परिवार को आशीर्वाद मिलता आया हैं। अब हम हमारी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ के लिए उनके आशीर्वाद लेने यहाँ आयें हैं। अपने व्यस्त शेड्युल से वक्त निकालकर संगीत अनावरण समारोह में मौजुद होने के लिए मैं अनिल जी का शुक्रिया अदा करती हूँ।“
निर्देशक राजेश मापुस्कर कहतें हैं, “प्रियंका और उसके परिवार का अंधेरीचा राजा गणपती बाप्पा से एक भावनिक रिश्ता रहा हैं। इसिलिए फिल्म ‘वेंटिलेटर’की पूरी टीम बाप्पा के आशिर्वाद लेने और संगीत अनावरण करने बाप्पा के दरबार में आयीं हैं। अनिल कपूर जी का मैं बहोत बहोत आभारी हूँ की, वह‘वेंटिलेटर’ की टीम को शुभकामनाएँ देने के लिए आयें। “
जी स्टूडियो व्दारा प्रस्तूत और पर्पल पेबल पिक्चर्स व्दारा निर्मित राजेश मापुस्कर की निर्देशन बनी ‘वेंटिलेटर’ जल्द ही रिलीज होने वाली हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें