मंगलवार, 27 सितंबर 2016

नीतू एन चंद्रा की मैथिली फिल्म ‘मिथिला मखान’

राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री नीतू एन चंद्रा इन दिनों काफी खूश है। क्योंकि, उनकी मैथिली भाषा में बनी फिल्म मिथीला मखान 26 सितंबर से मुंबई में शुरू होने वालें सातवें जागरण फिल्म महोत्सव में दिखायी जानेवालीं हैं। यह निश्चित ही, नीतू के लिए गर्व की बात हैं। नीतू के प्रोडक्शन हाउस, चंपारण टॉकीज द्वारा निर्मित और नितिन चंद्रा (नीतू के भाई) द्वारा निर्देशित, मिथिला मखान 29 सितंबर को भारतीय शोकेस सेक्शन में दिखायीं जायेंगी। इस फिल्म को मैथिली भाषा की श्रेणी में इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार मिला हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार जीतनेवाली नीतू, बॉलीवूड की एकलौती अभिनेत्री-निर्माता हैं। भारत के साथ ही, अमरिका, कनाडा और नेपाल में शुट होनेवाली मैथिली भाषा में बनी, मिथीला मखान पहली फिल्म हैं। फिल्म के बजट, स्क्रिप्ट, छायांकन और कलाकारों  इन सारे मामले में मैथिली सिनेमा को यह फिल्म आगे ले गयीं हैं। नीतू का कहना है, "मेरे लिए, मिथिला मखान एक भावुक प्रोजेक्ट है और यह फिल्म को एक महत्वपूर्ण फेस्टिवल के लिए चुना गया है, इस बात से मुझे यह एहसास होता हैं की, हमने इस फिल्म को मैथिली भाषा में बनाकर, बिहार और उत्तरप्रदेश के संस्कृति को फिल्म में बढावा देने का सही काम किया हैं। मुझे पूरा विश्वास हैं, यह फिल्म फेस्टिवल में सबको पसंद आयेंगी।“  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...