मंगलवार, 27 सितंबर 2016

कैटरीना कैफ शुरू करेंगी खुदका रिटेल वेंन्चर?

दुनिया के नामचिन ब्रांड्स की दुनिया में लोकप्रिय नाम होने के अलावा, कैटरीना कैफ सबसे ज्यादा खोजी जा रहीं, और लोकप्रियता की सूची पर सबसे उपर रहीं स्टार हैं। यह बात, काफी कुछ कहती हैं। कैटरीना कैफ अब अपना खूदका रिटेल वेन्चर शुरू करने की खबर आ रही हैं। कहा जा कहा हैं, की, यह बात फिलहाल गुलदस्ते में रखीं हुई हैं।इससे पहले, विक्टोरिया बेकहमकेट हडसनमार्क वेलबर्ग, जे-जेड और मैडोना इन हॉलीवूड सितारों ने अपना खूदका ब्रांड शुरू किया हैं। हाल ही में, लंदन में कैटरीना ने की हूई बिजनेस मिटींग की वजह से कैटरीना के रिटेल उद्योग में आने की अटकले लगायी जा रहीं हैं। सूत्रों के अनुसार, अगर सब कुछ योजना के तहत रहा तो, कैटरीना जल्द की अपना रिटेल वेन्चर ब्रांड अनाउन्स करेंगीं। सूत्रों की माने तो, लंबे अरसे से कैटरीना रिटेल उद्योग में कदम रखने के बारे में  सोच रहीं थी। फिलहाल इस वक्त जादा रिवील नही हुआ हैं। लेकिन कैटरीना के वेन्चर में उसके व्यक्तित्व के अनुसार किसी बडे टाइ-अप के लिए वह इन दिनों बात कर रहीं हैं। इस व्यवसाय में पहले से ही रहें बेहतरीन उद्यम कंपनी से उसकी बात चल रहीं हैं। अपने इस पहले ब्रांड को लेकर कैटरीना काफी भावुक हैं। और इसे आकार देने के लिए वह ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार रहीं हैं।  इस बारे में संपर्क करने पर इन्कार ना करते हुए, कैटरीना ने कहा, "यह सच है कि मैं अपना लेबल लाँच करने के बारें में सोच रहीं हूँ। लेकिन इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होंगी। लेकिन मैं जल्द ही इस बारें में घोषणा करूँगी।" 
सबसे ज्यादा लोकप्रिय, सबसे ज्यादा गुगलसर्च हुई, और प्रशंसा की जा रहीं, हस्तियों में कैटरीना कैफ का नाम आता हैं। जिसकी वजह से फैशन जगत में एन्डोर्समेंट के लिए उसे हमेशा से ही पसंद किया जाता हैं। इसिलिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होंगी, की, ब्रांड इक्विटी के मामलें में बॉलीवूड सुपरस्टार्स और स्पोर्ट्स सेलेब्स से वह कुछ कम नहीं हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...