सिक्स नाटक में प्रतिक बब्बर पहली बार एक समलैंगिक किरदार निभा रहें हैं। उनके किरदार को लोगों सें काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैं।
दर्शकों के बढते रिस्पॉन्स को देखते हुए प्रतिभाशाली अभिनेता प्रतिक बब्बर अपने सिक्स नाटक का मंचन १२ वे मंहेंद्र एक्सलन्स थिएटर अवॉर्ड्स (मेटा) में करना चाहते हैं। बेहतरीन नाटकों को मंच देने के लिए यह थिएटर अवॉर्ड जाने जाते हैं।
सूत्रों के अनुसार, "सिक्स नाटक को इन दिनों मिल रहें बेहतरीन प्रतिसाद के कारण प्रतीक बहुत उत्साहित है। इसलिए प्रतिक को लगता है, की, निर्माताओं ने इस नाटक को इस प्रतिष्ठित थिएटर पुरस्कार के लिए रजिस्टर करना चाहिये । मेटा में चयन होने के लिए निर्माताओं को पूरा नाटक रिकॉर्ड करने भेजना होंगा। इस पुरस्कार के लिए पचास हजार से ज्यादा विडियो भेजे जातें हैं। जिसमें से सिर्फ १० का ही चयन किया जाता हैं।
"नाटक की कहानी, सेट, पोशाक, लाइटिंग, निर्देशन और परफॉर्मन्स जैसे विभिन्न तत्वों को पहचाना जाता हैं। नसिरूद्दीन शाह और कल्की कोच्लिन का नाट भी इससे पहले इस थिएटर महोत्सव का हिस्सा बन चुके हैं।“
12 वा महिंद्र थिएटर अवॉर्ड ४ से १० मार्च २०१७ के दौरान नई दिल्ली में होने जा रहा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें