बुधवार, 26 अक्टूबर 2016

करण सिंह ग्रोवर सोशल मीडिया पर अपने अनप्लग गीतों को साझा करेंगे

​​                              
करण सिंह ग्रोवर अगर अभिनेता नहीं होते तो वे जरूर एक गायक होते ​. सहृदय पति अक्सर उनकी  प्रिय पत्नी बिपाशा बसु के लिए अक्सर गाना गाते है और उन्हें पसन्दीदा गाने सुनाते है ।
​करन गायकी के अलावा गाने भी लिखते है ​, अब उन्होंने यह फैसला किया है की उनके अनप्लग्ड सॉन्ग जो के उन्होंने ने निर्माण किये हुए सॉन्ग को सोशल मीडिया पर अपने फेन्स से साझा करेंगे। 
​सूत्रों का कहना है " करन अपने लिखे हुए सॉन्ग को विडियो फॉर्मेट में रिकॉर्ड करेंगे और सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे।  करन बढ़िया तरह से गिटार भी बजाते है , वे अपने खुद के बेंड के साथ म्यूज़िक कंपोज करेंगे। 
दिलचस्प बात है की कॉलेज के दिनों में करन का थाउजैंड्स डिसेबल नाम का म्यूज़िक बैंड हुआ करता था , और उस बैंड के करन लीड सिंगर थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Announcement from D23 for Lucasfilm, Marvel Studios and 20th Century Studios' theatrical titles

ANAHEIM, Calif. (Sept. 10, 2022) — The Walt Disney Studios continued to fuel the fire ignited at yesterday’s showcase with a jam-packed pr...