सोमवार, 3 अक्टूबर 2016

मुन्ना माइकल की तैयारियों में निधि अग्रवाल

Displaying IMG_4426.jpg
अभिनेत्री निधि अग्रवाल जल्द ही शब्बीर खान की अपकमिंग फिल्म "मुन्ना माइकल " में अहम् किरदार में नज़र आएँगी और इस फिल्म में  उनका साथ देंगे अभिनेता  टाइगर श्रॉफ ". इस फिल्म में  सिर्फ टाइगर श्रॉफ ही  एक्शन सीक्वेंस करते हुए नहीं  नज़र आएंगे बल्कि निधि भी एक्शन और डांसिंग में उनका बराबर साथ देने वाली हैं. इसी वजह से निधि  अपने एक्शन और डांसिंग को परफेक्ट बनाने के लिए कड़ी मेहनत भी  है. निधि इन दिनों  स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रही हैं इतना ही नहीं निधि दूध और दूध से बने सारे प्रोडक्ट का सेवन नहीं करेंगी  ताकि वे खुद को इस किरदार   के लिए अच्छी तरह से ढाल सके. डायट के अलावा वे रेगुलरली  जिम, एक्टिंग वर्कशॉप, डांसिंग ट्रेनिंग भी ले रही   है सूत्रों का मनना है की " निधि अग्रवाल फिज़िकली परफेक्ट हैं उन्हें कभी भी किसी तरह की डायट करने की ज़रूरत नहीं पड़ी. लेकिन फिल्म   मुन्ना माइकल में अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए हार्डकोर डायट कर रही हैं , वे दूध या दूध से बने किसी भी प्रोडक्ट का सेवन नहीं करेंगी। ये सब वे अपनी  न्यूट्रिशनिस्ट द्वारा दिए गए डाइट सुझाव के अनुसार करेंगी. निधि प्रशिक्षित बैलेट डांसर हैं, और वे अन्य डांस फॉर्म्स की भी ट्रेनिंग ले रही हैं. 
Displaying IMG_4421.jpgDisplaying IMG_4420.jpgDisplaying IMG_4419.jpg

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...